1000 करोड़ की लागत से बनेगा अक्षरधाम मंदिर

यह मंदिर विश्व में पहला अक्षरधाम होगा,जिसमें लोहे का प्रयोग बिल्कुल नहीं होगा। मंदिर निर्माण के लिए जोधपुर के सफेद छीतर के पत्थर काम में लिए जाएंगे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Fri, 02 Feb 2018 10:17 AM (IST) Updated:Fri, 02 Feb 2018 10:17 AM (IST)
1000 करोड़ की लागत से बनेगा अक्षरधाम मंदिर
1000 करोड़ की लागत से बनेगा अक्षरधाम मंदिर
style="text-align: justify;">जयपुर,[जागरण संवाददाता]।राजस्थान के जोधपुर में करीब 1000 करोड़ रूपए की लागत से अक्षरधाम मंदिर बनेगा। मंदिर का निर्माण जोधपुर के छीतर पत्थर से होगा,करीब 80 फीसदी पत्थर सिरोही के पडवाड़ा में तराशे गए हैं। मंदिर निर्माण का काम 5 फरवरी से शुरू होगा और पांच साल में बनकर तैयार हो जाएगा।

यह मंदिर विश्व में पहला अक्षरधाम होगा,जिसमें लोहे का प्रयोग बिल्कुल नहीं होगा। मंदिर निर्माण के लिए जोधपुर के सफेद छीतर के पत्थर काम में लिए जाएंगे।अहमदाबाद में संस्थान के प्रमुख डॉ.महंत स्वामी ने बताया कि 14.52 एकड़ में बन रहे इस मंदिर में भक्ति द्वार और मयूर द्वार मुख्य आकर्षण का केन्द्र होंगे । भक्ति द्वार के अंदर प्रवेश करते ही परंपरागत स्थापत्य-शिल्प,संस्कृति-प्रकृति का अध्यात्मिक आनंद एवं सांसरिक बंधनों से मुक्त होने की अनुभूति करवाएगा। यहां व्यसन मुक्ति केन्द्र भी स्थापित होगा। 

chat bot
आपका साथी