Coronavirus: बीएसएफ के 31 जवान और संक्रमित मिले, जोधपुर एम्स में भर्ती

Coronavirus. कोरोना जांच की गई तो 57 में से 30 जवान संक्रमित मिले। इन जवानों को जोधपुर एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। शेष जवानों को आइसालेट किया गया है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Wed, 06 May 2020 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2020 07:25 PM (IST)
Coronavirus: बीएसएफ के 31 जवान और संक्रमित मिले, जोधपुर एम्स में भर्ती
Coronavirus: बीएसएफ के 31 जवान और संक्रमित मिले, जोधपुर एम्स में भर्ती

जागरण संवाददाता, जयपुर। कोरोना महामारी के बीच सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ ) के 30 जवान संक्रमित हो गए। इन जवानों का जोधपुर एम्स में उपचार चल रहा है। बीएसएफ की 126वीं बटालियन के 57 जवान दिल्ली के जामा मस्जिद व चांदनी चौक इलाके में काफी समय से तैनात थे। पिछले दिनों ड्यूटी के दौरान तीन-चार जवानों का स्वास्थ्य खराब होता नजर आया तो उनकी कोरोना जांच कराई गई। कोरोना जांच में तीन जवानों के संक्रमित होने की बात सामने आई तो फिर बटालियन के 57 जवानों की जांच कराने का निर्णय लिया गया। इस पर इन जवानों को दिल्ली से जोधपुर में बीएसएफ के एसटीसी सेंटर में आइसोलेट करने के लिए ले जाया गया। यहां यहां इनकी कोरोना जांच की गई तो 57 में से 30 जवान संक्रमित मिले। इन जवानों को जोधपुर एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। शेष जवानों को आइसालेट किया गया है।

बीएसएफ सूत्रों के अनुसार, पहले इन जवानों को दिल्ली से जयपुर लाया जाना था, लेकिन बाद में उच्च अधिकारियों ने जोधपुर के एसटीसी सेंटर में इन्हें आसोलेट करने का निर्णय लिया गया। इसका कारण यह है कि यह सेंटर पूरी तरह से सुरक्षित और सुविधा युक्त है। इसे केंद्र सरकार द्वारा तय मानदंड़ों के हिसाब से बनाया गया है।

एम्स प्रशासनिक खंड के अधिकारी एनआर विश्नोई और विशेष चिकित्सा अधिकारी सुनील बिष्ट ने बताया कि एम्स की बुधवाई को आई रिपोर्ट में 61 नए पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से 30 बीएसएफ के जवान है । जवानों के पॉजिटिव मिलते ही बीएसएफ में खलबली मच गई। जोधपुर स्थित बीएसएफ के क्षेत्रीय मुख्यालय के साथ ही सीमावर्ती जैसलमेर व बाड़मेर में जवानों को तय गाइडलाइन का पालन करने के लिए कहा गया है।

सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ सीमा पर तैनात अपने सभी जवानों गाइडलान का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चला रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित जवानों से कौन-कौन मिला था।

राजस्थान की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी