Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1580 नए मामले और 14 मौतें

Coronavirus राजस्थान में कोरोना के 1580 नए मामले सामने आए और 14 मौतें हुई हैं। 14958 सक्रिय मामलों और 1151 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 92536 हो गई है।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Publish:Mon, 07 Sep 2020 10:47 PM (IST) Updated:Mon, 07 Sep 2020 10:58 PM (IST)
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1580 नए मामले और 14 मौतें
Coronavirus: राजस्थान में कोरोना के 1580 नए मामले और 14 मौतें

जयपुर, जागरण संवाददाता। Coronavirus: राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1580 नए मामले सामने आए और 14 मौतें हुई हैं। 14958 सक्रिय मामलों और 1151 मौतों सहित अब मामलों की कुल संख्या 92536 हो गई है। इसी बीच, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को कोरोना की जागरूकता के लिए चलाए जा रहे ‘मोबाइल प्रचार-प्रसार रथों‘ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डॉ. शर्मा ने बताया कि आमजन में कोरोना के प्रति जागरूकता के लिए प्रदेश भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में यूएनएफपीए (यूनाइनेट नेशन पॉपुलेशन फंड), रूरल इलेक्ट्रफिकेशन कॉरपोरेशन (आरईसी) और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सहयोग से अलवर, जोधपुर और अजमेर जिले में विशेष जागरूकता रथ भेजे जा रहे हैं। ये रथ आगामी छह अक्टूबर तक तीनों जिलों के कोरोना संक्रमण प्रभावित क्षेत्रों, तहसील मुख्यालयों और 100-100 राजस्व गांवों में जाकर आमजन को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे।

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है। देशभर में 90 हजार लोग एक दिन में संक्रमित हो रहे हैं। अब तक देश में करीब 41 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। राज्य पर भी इसका असर हो रहा है। कुछ दिनों पहले तक करीब 1100 मरीज प्रतिदिन मिल रहे थे, यह संख्या अब 1500 से अधिक हो गई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना से मृत्युदर 1.25 फीसद है। यह देश के 10 बड़े राज्यों की तुलना में काफी कम है। प्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने का प्रतिशत 82 फीसद तक पहुंच गया। उधर, प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने अधिकारियों से कहा कि वे विभागीय कामाकज की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करे। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व विभागाध्यक्ष वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही संवाद करें। उन्होंने सरकारी विभागों में सतर्कता बरतने के लिए भी कहा।

chat bot
आपका साथी