नीति आयोग करेगा नवज्योति पब्लिक स्कूल में लैब स्थापित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: बच्चों में वैज्ञानिक रुझान को बढ़ावा देने उद्देश्य से भारत सरकार की न

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 04:54 PM (IST)
नीति आयोग करेगा नवज्योति पब्लिक स्कूल में लैब स्थापित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

बच्चों में वैज्ञानिक रुझान को बढ़ावा देने उद्देश्य से भारत सरकार की नीति आयोग द्वारा शुरू की गई अटल ¨टक¨रग लैब के लिए जिले में एकमात्र स्कूल का चयन हुआ है। पीथड़ावास स्थित नव ज्योति पब्लिक स्कूल देश भर के उन 257 स्कूलों में से एक है जिसमें नीति आयोग यह प्रयोगशाला स्थापित करेगा। पूरे प्रदेश में आठ तथा रेवाड़ी जिले का यह एकमात्र स्कूल है। विद्यालय निदेशक सत्यवीर यादव ने इस उपलब्धि के लिए विद्यार्थियों और अध्यापकों को बधाई दी। नीति आयोग ने विद्यार्थियों में क्या, क्यों और कैसे आदि प्रश्नों का समाधान खोजने एवं बच्चों की वैज्ञानिक कल्पना को मूर्त रूप देने के लिए पूरे देश में अटल ¨टक¨रग लैब स्थापित कर रहा है। चार चरणों की चयन प्रक्रिया में चौथे एवं अंतिम चरण के लिए अटल इनोवेशन चैलेंज में सफलता हासिल करनी थी। पिछले माह 5 नवंबर को नई दिल्ली के फीकी फैडरेशन हाउस में यह चैलेंज आयोजित की गई। नवज्योति विद्यालय के विद्यार्थियों ने इसमें अपना प्रोजेक्ट प्रस्तुत करते हुए डिजिटल वाणी प्रस्तुत किए। अपने प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण एवं प्रोजेक्ट की गुणवत्ता से स्कूल की टीम अटल ¨टक¨रग लैब के लिए चयनित हुई। इस मौके पर उन्होंने प्रोजेक्ट टीम के दसवीं कक्षा की अनन्या, निशा, प्रीति, कपिल 11वीं कक्षा की अंजु तथा 12वीं कक्षा की उर्वशी को सम्मानित किया।

सरकार करेगी लैब स्थापित:

स्कूल के ¨प्रसिपल अनिल कुमार ने बताया कि अटल ¨टग¨रग लैब की स्थापना नीति आयोग करेगा। इसके लिए बीस लाख रुपये की लागत से लैब स्थापित की जाएगी। प्रारंभ में दस लाख रुपये प्रदान करेगी तथा बाकि 5-5 लाख रुपये लैब के रखरखाव और उपकरण के लिए दिया जाएगा। निजी कंपनियों के साथ तालमेल करके अनुभवी शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि कल नीति आयोग वैबसाइट पर चयनित स्कूलों की सूची जारी की है। उन्होंने बताया कि अटल ¨टक¨रग लैब में विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ स्कूल प्रबंधन की अनुमति से अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी इस लैब का लाभ उठा सकेंगे।

chat bot
आपका साथी