वसुंधरा सरकार देगी गरीबों को घर

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आवास आवंट

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 06:20 AM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 03:06 AM (IST)
वसुंधरा सरकार देगी गरीबों को घर

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए आवास आवंटित करेगी। इसके लिए सीएम जन आवास योजना शुरू की जाएगी। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 तक सभी को आवास के लक्ष्य को ध्यान रखकर लागू किया जाएगा।

नगरीय विकास विभाग ने नई योजना का मसौदा मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री के पास भेज दिया। सीएम की मंजूरी के बाद इसे कैबिनेट के सामने रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री जन आवास योजना में नगर निकायों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने पर जोर दिया गया है। वहीं प्रदेश में दूर-दराज के इलाकों तक आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए राज्य में उप स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से लेकर जिला चिकित्सालयों के मौजूदा नेटवर्क को और अधिक प्रभावी बनाने और वहां मरीजों के लिए अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की योजना भी बनाई गई है।

गुरुवार को जयपुर में हुई मुख्यमंत्री सलाहकार समूह की बैठक में तय किया गया कि चिकित्सकों के रिक्त पदों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने की स्थिति में सुधार के लिए 'हैल्थ रूट्स' विकसित किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी