विदेशियों पर चला पुष्कर मेले का जादू

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का जादू विदेशी सैलानियों पर सिर चढ़कर बोलता नज

By Edited By: Publish:Wed, 05 Nov 2014 04:54 AM (IST) Updated:Wed, 05 Nov 2014 01:31 AM (IST)
विदेशियों पर चला पुष्कर मेले का जादू

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेले का जादू विदेशी सैलानियों पर सिर चढ़कर बोलता नजर आ रहा है। कुछ विदेशी पर्यटक साधु बनकर घूम रहे हैं तो कुछ रिक्शा की सवारी कर रहे है। वहीं, कुछ संगीत प्रेमी पर्यटक राजस्थान की पारंपरिक वेशभूषा में पारंपरिक वाद्य यंत्रों को भी बजाते देखे जा रहे हैं। अब तक करीब 80 हजार श्रद्धालुओं, साधु-संतों ने ब्रह्मा सरोवर में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य कमाया।

चार दिन तक चलने वाले इस धार्मिक मेले का समापन 6 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा पर महास्नान के साथ होगा। स्नान के बाद तीर्थ यात्रियों ने सरोवर की परिक्रमा लगाई। ब्रह्मा मंदिर समेत प्रमुख मंदिरों में दर्शन किए तथा दान कर पुण्य किया।

मेलार्थियों की सुविधा एवं सुरक्षा के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन ने माकूल इंतजाम किए। उधर धार्मिक मेले की शुरुआत के साथ ही पिछले दस दिनों से परवान चढ़ा पशु मेला सिमटने लगा है।

chat bot
आपका साथी