आईएम से जुड़े 2 आतंकी एटीएस की हिरासत में

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान और दिल्ली में बम विस्फोट करने की साजिश रचने वाले इंडियन मुजाहिद्

By Edited By: Publish:Thu, 16 Oct 2014 05:20 AM (IST) Updated:Thu, 16 Oct 2014 02:14 AM (IST)
आईएम से जुड़े 2 आतंकी एटीएस की हिरासत में

जयपुर, जागरण संवाद केंद्र। राजस्थान और दिल्ली में बम विस्फोट करने की साजिश रचने वाले इंडियन मुजाहिद्दीन के दोनों आतंकियों तहसीन अख्तर उर्फ मोनू तथा जिया उर्र रहमान उर्फ वकास को राजस्थान एसटीएस की टीम ने हिरासत में लिया है। दोनों आतंकियों को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने जोधपुर में एटीएस को सौंपा। दोनों आतंकियों को आज स्थानीय कोर्ट में पेश कर एटीएस ने रिमांड पर लेते हुए जयपुर स्थित प्रतापनगर पुलिस थाने में दर्ज एक मामलें में एटीएस ने उनसे पूछताछ की।

गौरतलब है कि गत वर्ष यासीन भटकल तथा अरशदुल्लाह उर्फ हड्डी के पकड़े जाने के बाद दोनों आतंकी मोहम्मद तहसीन अख्तर उर्फ मोनू और वकास राजस्थान आए थे। दोंनों आतंकियों का जयपुर, जोधपुर और सीकर में आईएम का मॉड्यूल तैयार करने में अहम रोल था। मोनू जोधपुर स्थित सोमानी कॉलेज के पास एक किराए के मकान में रहा था। यह कमरा जोधपुर में रहने वाले शाकिब अंसानी उसे दिलाया था, जो इन दिनों न्यायिक अभिरक्षा में है। दोनों ने जोधपुर और जयपुर में आतंकियों को आईईडी और बम बनाने की ट्रेनिंग दी थी। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तथा राजस्थान पुलिस की एटीएस ने संयुक्त ऑपरेशन मार्च-2014 में दोनों के अलावा तीनों शहरों से दर्जन भर आईएम के आतंकियों को गिरफ्तार कर बम ब्लास्ट की साजिश को विफल किया कर दिया था।

chat bot
आपका साथी