हर साल 100 इंजीनियरिंग व एमबीए छात्रों को रेलवे में इंटर्नशिप

केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करते आमूल चूल सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की । इस दौरान उन्होंने रेलवे नेटवर्क से जुड़े छोट से छोटे काम करनेवाले लोगों का ध्यान रखा है।

By Sachin BajpaiEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2016 03:49 PM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2016 04:40 PM (IST)
हर साल 100 इंजीनियरिंग व एमबीए छात्रों को रेलवे में इंटर्नशिप

नई दिल्ली । केंद्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट पेश करते आमूल चूल सुधार के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाने की घोषणा की । इस दौरान उन्होंने रेलवे नेटवर्क से जुड़े छोट से छोटे काम करनेवाले लोगों का ध्यान रखा है। यही नहीं रेलवे को अत्याधुनिक बनाने के लिए कौशल विकास मंत्रालय के साथ भागीदारी कर यात्रियों को और सुविधाएं देने का खाका तैयार किया गया।

गैंगमैनों की स्थिति पर सरकार गंभीर

चिकित्स में सुधार के लिए रेलवे अस्पताल और सरकारी अस्पताल के बीच समन्वय करना व स्वास्थय मंत्रालय के सहयोग से योजनाओं को अमली जामा पहनाने की बात कही। रेलवे ट्रैक पर जान हथेली पर लेकर काम करने वाले गैंगमैनों के लिए सरकार ने सुध ली है। ट्रेनों की स्थिति को लेकर गैंगमैनों को सूचना देने के लिए अत्याधुनिक उपकरण दिए जाने की योजना बनाई गई है।

इंजीनियरिंग छात्रों को इंटर्नशिप

साथ ही देश के एमबीए व इंजीनियरिंग कॉलेजों से प्रति वर्ष 100 छात्रों को रेलवे में दो से तीन महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी। साथ ही रेलवे ने वित्त संबंधित व नई नीतियां बनाने को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए सीटी वेणुगोपाल पीठ के गठन का एलान किया। भारतीय रेलवे में जियो स्पेटल प्रद्योगिकी के विकास के लिए कल्पना चावला पीठ का गठन किया गया।

कौशल विकास का लाभ

पीएम मोदी द्वारा कौशल विकास की परिकल्पना को भारतीय रेल ने अपनाने का एलान किया है। रेल परिसरों में कौशल विकास को प्रमुखता से शामिल करने की रेल मंत्री ने बात कही।

उर्जा की खपत में कमी को लेकर एलईडी लाइट्स के अधिक से प्रयोग करने का एलान किया है। आनेवाले 2 से 3 वर्षों में सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइट लगाई जाएंगी।

chat bot
आपका साथी