एचडीएफसी बैंक में सेंध लगाने का प्रयास करता युवक काबू

गांव ठट्ठियां महंता स्थित एचडीएफसी बैंक में सेंध लगाने का प्रयास करते एक युवक को काबू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Jan 2022 11:58 PM (IST) Updated:Sun, 02 Jan 2022 11:58 PM (IST)
एचडीएफसी बैंक में सेंध लगाने का प्रयास करता युवक काबू
एचडीएफसी बैंक में सेंध लगाने का प्रयास करता युवक काबू

संसू, पट्टी : गांव ठट्ठियां महंता स्थित एचडीएफसी बैंक में सेंध लगाने का प्रयास करते एक युवक को काबू किया गया। मौके पर पुलिस ने युवक की तलाशी दौरान एक पिस्तौल और कारतूस बरामद किया। आरोपित के विरुद्ध थाना सरहाली में केस दर्ज कर लिया गया है। एचडीएफसी बैंक ठट्ठियां महंता ब्रांच के मैनेजर जगदीप सिंह ने पुलिस को शिकायत करते बताया कि सूचना मिली कि सुबह के समय बैंक में सेंध लगाने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर एएसआई बलदेव राज की अगुआई में पुलिस पार्टी रवाना हुई। टीम ने उक्त युवक को मौके पर दबोच लिया। जिसकी तलाशी दौरान पिस्तौल, एक कारतूस, एक मानिटर, एक एलईडी बरामद की। थाना सरहाली में आरोपित के विरुद्ध विभिन्न धाराओं तहत मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। पांच किलो चूरापोस्त सहित काबू

पट्टी में रोही पुल के किनारे नाकाबंदी दौरान एसआइ अमरीक सिंह ने पांच किलो चूरापोस्त सहित एक व्यक्ति को काबू किया। जिसकी पहचान जरनैल सिंह जर्मल निवासी वार्ड नंबर 13 पट्टी के तौर पर हुई है। एसआइ अमरीक सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि उक्त व्यक्ति नशे का कारोबार करता है। उसे रोककर तलाशी ली गई, इस दौरान उक्त बरामदगी हुई। रविवार को आरोपित को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया। चोरी के मोटरसाइकिल सहित दो युवक काबू

तरनतारन में होली सिटी कालोनी के पास नाकाबंदी दौरान पुलिस ने चोरी के मोटरसाइकिल समेत युवकों को काबू किया। एएसआइ राजिदर सिंह ने बताया कि पेशन प्रो मोटरसाइकिल (पीबी02सीके-5888) पर सवार साहिलप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी नानकसर, गुरजीत सिंह उर्फ आंडा निवासी इकबाल एवेन्यू को काबू करके पूछताछ की गई। दोनों ने बताया कि चोरी का मोटरसाइकिल बेचने के लिए कस्बा झब्बाल में जा रहे थे। दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी