गुरुद्वारा साहिब पर हमले के मामले में सिद्धू चुप क्यों : शर्मा

मंदीप शर्मा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू अब धार्मिक मामले पर चुप क्यों हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Jan 2020 06:31 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jan 2020 06:31 PM (IST)
गुरुद्वारा साहिब पर हमले के मामले में सिद्धू चुप क्यों : शर्मा
गुरुद्वारा साहिब पर हमले के मामले में सिद्धू चुप क्यों : शर्मा

संवाद सहयोगी, तरनतारन : ऑल इंडिया एंटी क्रप्शन सोसायटी के प्रदेश उपाध्यक्ष मंदीप शर्मा ने पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पर पत्थरों से हमला करने की निंदा करते हुए कहा कि पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के दोस्त नवजोत सिंह सिद्धू अब धार्मिक मामले पर चुप क्यों हैं।

उन्होंने कहा कि पाक के सेना प्रमुख जनरल बाजवा के साथ गले लगने वाले नवजोत सिंह सिद्धू को चाहिए कि पाक प्रधानमंत्री के साथ बातचीत करते हुए ननकाना साहिब शहर का नाम बदलने की धमकी देने वालों को अंदर करवाएं। पाक में सिखों की संख्या लगातार कम हो रही है। जिसका कारण यह है कि वहां पर सिख सुरक्षित नहीं। नवजोत सिंह सिद्धू को चाहिए कि अपनी चुप्पी तोड़ते हुए सिख कौम के हितों और हकों की बात करें।

chat bot
आपका साथी