कोविड वैक्सीन न लगाने वालों के वेतन पर लगेगी रोक : डीसी

डिप्टी कमिशनर कुलवंत सिंह धूरी ने कहा कि कोविड से बचाव लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इस मामले में सरकारी विभागों के कर्मी लापरवाही बरत रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 15 Nov 2021 08:03 PM (IST) Updated:Mon, 15 Nov 2021 08:03 PM (IST)
कोविड वैक्सीन न लगाने वालों के वेतन पर लगेगी रोक : डीसी
कोविड वैक्सीन न लगाने वालों के वेतन पर लगेगी रोक : डीसी

जासं, तरनतारन : डिप्टी कमिशनर कुलवंत सिंह धूरी ने कहा कि कोविड से बचाव लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है। इस मामले में सरकारी विभागों के कर्मी लापरवाही बरत रहे है। जो भी कर्मी कोविड वैक्सीन नहीं लगवाएगा, उसका वेतन रोक दिया जाएगा। सोमवार को डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी ने सेहत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है, जो खतरे की घंटी है। ऐसे में कोरोना से बचाव लिए टीका लगवाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो सरकारी कर्मी टीकाकरण नहीं करवाएंगे, उनका वेतन रोक दिया जाएगा। डीसी ने आदेश दिया कि कर्मियों का डाटा तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक कर्मी से सर्टिफिकेट (कोविड वैक्सीन) लिया जाए। जो कर्मी टीकाकरण नहीं करवाएगा, उसका वेतन रोक दिया जाए। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव में लोगों का आपसी संपर्क बढ़ेगा। ऐसे में कोई भी खतरा मोल नहीं लेना चाहिए। उन्होंने सरपंचों, पंचों और पार्षदों से कहा कि टीकाकरण लिए आज की कैंप लगाए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि दुनिया भर में कोरोना के वहीं केस सामने आ रहे है, जिन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाई।

chat bot
आपका साथी