चरण छोह गांवों की सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू

सड़कों की सफाई व सजावटी का कार्य समूह एसडीएम की अगुवाई में संबंधित विभागों की टीम की ओर से जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 11:45 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 11:45 PM (IST)
चरण छोह गांवों की सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू
चरण छोह गांवों की सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू

जागरण संवाददाता, तरनतारन : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव को मुख्य रखते हुए गुरु जी के चरण छोह प्राप्त गांव गोइंदवाल साहिब, फतेहाबाद, खडूर साहिब, जलालाबाद, कौड़ा विधान, दयालपुरा, वैरोवाल, डेरा साहिब, खालड़ा, अमीशाह व लुहार को जाने वाली सड़कों की सफाई, मरम्मत व विशेष सजावट लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम शुरू की गई है, जिसके तहत इन सड़कों की सफाई व सजावटी का कार्य समूह एसडीएम की अगुवाई में संबंधित विभागों की टीम की ओर से लगातार जारी है।

डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने बताया कि कार्यकारी इंजीनियर पीडब्लयूडी (बीएडआर) व जंगलात विभाग के अधिकारियों को श्री गुरु नानक देव जी के चरण छोह प्राप्त गांवों को जाने वाली सभी सड़कों की सफाई, सड़कों के दोनों किनारों पर बर्म बनाने, प्रीमिक्स डालने, पैच वर्क, सड़कों के किनारे तीन फीट उंचाई तक वृक्षों को कली करने संबंधी आदेश दिए हैं।

श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव के संबंध में सड़कों पर रंगदार झंडे लगाए जाएंगे। इस कार्य के लिए समूह ईओ, बीडीपीओ, सेक्रेटरी कमेटी आपसी तालमेल करके जरूरी कार्रवाई करेंगे। डीसी सभ्रवाल ने कहा कि समूह एसडीएम श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव संबंधी अपनी-अपनी सब डिवीजन में आउट स्टैंडिंग कार्य करने वाले प्रभावशाली व्यक्तियों की सूची भेजेंगे ताकि उन्हें सम्मानित करने लिए सरकार को सूची भेजी जा सके।

chat bot
आपका साथी