14 तक रात को होगी श्री काली माता की पूजा-अर्चना

श्री ऊषा माता जी शिव काली मंदिर में मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री कालरात्रि महोत्सव पूजन व श्री सुंदरकांड पाठ के संबंध में गुरु मां संत श्री द्वारका मां जी पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:25 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:25 PM (IST)
14 तक रात को होगी श्री काली माता की पूजा-अर्चना
14 तक रात को होगी श्री काली माता की पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी, तरनतारन : श्री ऊषा माता जी शिव काली मंदिर (सरहाली रोड पेट्रोल पंप के सामने) में मूर्ति स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री कालरात्रि महोत्सव पूजन व श्री सुंदरकांड पाठ के संबंध में गुरु मां संत श्री द्वारका मां जी (दिल्ली वाले) पहुंचे। उनका श्रद्धालुओं ने उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया।

अग्रवाल परिवार की ओर से बनवाए गए मंदिर श्री ऊषा माता जी शिव काली मंदिर में 14 दिसंबर तक रात 12 बजे से तीन बजे तक श्री काली माता की पूजा अर्चना की जाएगी। मंदिर कमेटी अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, जगदीश कुमार लाडी, राज कुमार राजू, नरिदरपाल, राजेश गुप्ता, बिशंबर दास शर्मा, आरुणिमा अग्रवाल, निखिल अग्रवाल, नीरज मित्तल, सागर अग्रवाल ने गुरु मां संत श्री द्वारका मां जी का भव्य स्वागत किया। गुरु मां संत श्री द्वारका मां जी ने कहा कि माता श्री काली जी के पूजन से परिवार में शांति के साथ समाजिक सुख का आनंद मिलता है, क्योंकि श्री माता काली जी की कृप्या से इस श्रृष्टि में बुराई का नाश होता है और सुक्खों का प्रकाश भी श्री माता काली जी की कृप्या से हो रहा है। समागम मौके श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। विवेक अग्रवाल ने बताया कि 14 दिसंबर तक रात 12 बजे से 3 बजे तक माता काली जी की पूजा अर्चना की जाएगी जबकि 14 दिसंबर को सुबह दस बजे सुंदरकांड का पाठ होगा। पाठ के उपरांत लंगर भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी