ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए किया जागरूक

साडा पिंड-साडी जिम्मेदारी कोई अग्ग धुआं इस वारी मुहिम के तहत जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई टीमों ने गांव कलसियां कलां व जंड में जाकर ग्रामीणों को पराली न जलाने के बारे में जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:54 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:47 AM (IST)
ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए किया जागरूक
ग्रामीणों को पराली न जलाने के लिए किया जागरूक

संसू, भिखीविंड : साडा पिंड-साडी जिम्मेदारी, कोई अग्ग धुआं इस वारी मुहिम के तहत जिला प्रशासन द्वारा गठित की गई टीमों ने गांव कलसियां कलां व जंड में जाकर ग्रामीणों को पराली न जलाने के बारे में जागरूक किया।

खेतीबाड़ी अफसर गुरमुख सिंह, एडीओ सरबरिदर सिंह वल्टोहा ने पराली की संभाल की जानकारी दी। उन्होंने हैप्पी सीडर के माध्यम से गेहूं की बिजाई करने के उपाय बताए। सरपंच अवतार सिंह ने कहा कि सभी किसानों से पराली न जलाने का आह्वान किया। जीओजी गुरविंदर सिंह ने कहा कि वह गांव के किसानों को पराली न जलाने व उसके फायदों के बारे में जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगे। इस दौरान चेयरमैन सतपाल सिंह, कश्मीर सिंह,सरकारी एलिमेंट्री स्कूल मुखी प्रितपाल सिंह व गुरपिंदर सिंह, स्टेट अवार्डी गुरमीत सिंह, स्काउट्स मास्टर कोआर्डिनेटर हरअमृतपाल सिंह, गुरप्रताप सिंह कैरों, प्रशोत्म सिंह झंडेर, निशान सिंह जीओबाला, दिलराजबीर सिंह धूंदा, परमिंदर सिंह बाह्मणीवाला, सरबजीत सिंह दबुर्जी, रुपिंदर सिंह कैरों, दिलबाग सिंह झब्बाल, नवतेज सिंह बट्ठे भैणी, बीएलओ मंदीप कौर, परमदीप सिंह कैरों आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी