नशीली गोलियों समेत काबू

तरनतारन : गांव गोहलवड़ के पास गश्त दौरान 525 नशीली गोलियों समेत एक युवक को काबू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jan 2019 04:56 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jan 2019 04:56 PM (IST)
नशीली गोलियों समेत काबू
नशीली गोलियों समेत काबू

जासं, तरनतारन : गांव गोहलवड़ के पास गश्त दौरान 525 नशीली गोलियों समेत एक युवक को काबू किया गया। जबकि आरोपित खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

चौंकी दोबुर्जी के इंचार्ज एएसआई सतपाल ने बताया कि गांव गोहलवड़ के पास गश्त दौरान सरदारा सिंह निवासी गोहलवड़ को संदिग्ध हालत में देखने पर पूछताछ की गई। जिस दौरान उसके कब्जे से 525 नशीली गोलियां बरामद हुई। आरोपित खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी