कबाड़ के नाम बेरिकेड बेचने के मामले में जांच शुरू

कबाड़ की दुकान पर लोहे के बेरिकेड कबाड़ के तौर पर बेचने की कोशिश के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Mar 2019 12:28 AM (IST) Updated:Mon, 25 Mar 2019 12:28 AM (IST)
कबाड़ के नाम बेरिकेड बेचने के मामले में जांच शुरू
कबाड़ के नाम बेरिकेड बेचने के मामले में जांच शुरू

संवाद सूत्र, हरीके पत्तन : कबाड़ की दुकान पर लोहे के बेरिकेड कबाड़ के तौर पर बेचने की कोशिश के मामले में जांच शुरू कर दी गई है। डीएसपी पट्टी ने इस बाबत थाना प्रभारी से जवाब मांगा है। जम्मू कश्मीर-राजस्थान राष्ट्रीय मार्ग पर कस्बा हरीके पत्तन में पंजाब पुलिस से संबंधित बेरिकेड कबाड़ के दाम पर बेचने के लिए लाए गए थे। इन बेरिकेड का कुल वजन 150 किलो बताया जाता है। जब इनका वजन किया जा रहा था तो मामले की खबर स्थानीय लोगों को लगी। क्षेत्र निवासी केवल सिंह, मंगल सिंह, जसरूप सिंह ने इस संबंध में पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचित किया। इसके बाद कबाड़ के दुकानदार द्वारा अभी वजन ही किया गया था कि बेरिकेड्स को वापस थाने पहुंचा दिया। डीएसपी सब डिवीजन पट्टी आजाद दविंदर सिंह का कहना है कि बेरिकेड पुलिस की प्रापर्टी होते हैं और इन्हें इनको बेचने का किसी को हक नहीं। अगर किसी कर्मी ने इन्हें बेचने कोशिश किया है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी