जिले के 176 युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प

श्री गोइंदवाल साहिब : नशे की बुरी आदत का शिकार हो चुके व्यक्तियों का मुफ्त ईलाज करवाया जाएगा और नशे का व्यापार करने वाले समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 01:36 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 01:36 AM (IST)
जिले के 176 युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प
जिले के 176 युवाओं ने लिया नशा छोड़ने का संकल्प

जागरण संवाददाता, श्री गोइंदवाल साहिब : नशे की बुरी आदत का शिकार हो चुके व्यक्तियों का मुफ्त ईलाज करवाया जाएगा और नशे का व्यापार करने वाले समाज विरोधी अनसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह बात डीसी प्रदीप कुमार सभ्रवाल ने कस्बा गोइंदवाल साहिब में करवाए गए डेपों प्रोग्राम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कही। कार्यक्रम गोइंदवाल साहिब से 103, होठिया से 7, हंसवाला से 10, पिंडिया से 6 और धूंदा से पहुंचे 50 युवाओं ने नशा छोड़ने का संकल्प लिया।

डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने कहा कि जिले में नशे को खत्म करने लिए इस प्रोग्राम के तहत लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है। स्वेच्छा से नशा छोड़ने वाले व्यक्तियों का सरकार द्वारा ओट केंद्रों में मुफ्त ईलाज किया जा रहा है और उनके पुनर्वास लिए सरकार द्वारा विशेष प्रोग्राम करवाए जाएंगे। जिसमें उक्त लोगों को उनकी रूची अनुसार हुनर विकास केंद्रों द्वारा विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वह अपना स्व रोजगार शुरू कर सके। डीसी सभ्रवाल ने कहा कि जिले में चल रहे 10 ओट केंद्रों में नशा छोड़ने वाले मरीजों को रजिस्टर्ड करके ईलाज किया जा रहा है। इस समय ओट केंद्रों में लगभग 16 हजार से अधिक मरीजों का मुफ्त ईलाज किया जा रह है। इस मौके पर डीएसपी हरदेव सिंह बोपाराए, एसडीएम सु¨रदर सिंह, थाना प्रभारी बलजिंदर सिंह बाजवा ने भी संबोधन किया।

chat bot
आपका साथी