Move to Jagran APP

KKR vs PBKS: कोलकाता और पंजाब ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया, T20 क्रिकेट में बना डाला नया कीर्तिमान

कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच शुक्रवार को खेला गया आईपीएल 2024 का 42वां मैच इतिहास के पन्‍नों में दर्ज हो गया। दोनों टीमों ने इस मुकाबले में जमकर हवाई शॉट जमाए जिसके चलते वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना। इस मुकाबले ने पुरुषों के टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जमाने का वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया। कोलकाता-पंजाब मैच में कुल 42 छक्‍के लगे।

By Abhishek Nigam Edited By: Abhishek Nigam Published: Sat, 27 Apr 2024 08:51 AM (IST)Updated: Sat, 27 Apr 2024 08:51 AM (IST)
जॉनी बेयरस्‍टो ने शतक जड़कर पंजाब को ऐतिहासिक जीत दिलाई

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्‍स के बीच शुक्रवार को ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए आईपीएल 2024 के 42वें मैच में इतिहास रचा गया। दोनों टीमों ने कुल मिलाकर मैच में 42 छक्‍के जड़े जो कि पुरुषों के टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से पारी में कुल 18 जबकि पंजाब किंग्‍स की तरफ से 24 छक्‍के जड़े गए।

loksabha election banner

बता दें कि ईडन गार्डन्‍स पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 261 रन बनाए। जवाब में पंजाब किंग्‍स ने 18.4 ओवर में केवल दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज करके भी नया कीर्तिमान स्‍थापित किया। उसने 8 गेंदें शेष रहते 8 विकेट से केकेआर को मात दी।

बहरहाल, यह मुकाबला दोनों टीमों की तरफ से उड़ाए गए हवाई शॉट्स के कारण यादगार बन गया। यह कहना गलत नहीं होगा कि दोनों टीमों के बैटर्स ने मिलकर रिकॉर्ड्स बुक को दहला दिया। दरअसल, इस मैच में कुल 42 छक्‍के लगे। इससे पहले एक टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगने का रिकॉर्ड संयुक्‍त रूप से एसआरएच बनाम एमआई और आरसीबी बनाम एसआरएच के नाम दर्ज थे। यह दोनों मुकाबले भी मौजूदा सीजन में खेले गए थे।

यह भी पढ़ें: इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ KKR vs PBKS मैच, पंजाब किंग्स ने चेज किया T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा लक्ष्य; बेयरस्टो-शशांक ने किया कमाल

एक टी20 मैच में सबसे ज्‍यादा छक्‍के लगे

  • 42 - केकेआर बनाम पीबीकेएस, कोलकाता, आईपीएल 2024
  • 38 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, आईपीएल 2024
  • 38 - आरसीबी बनाम एसआरएच, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
  • 37 - बल्‍ख लीजेंड्स बनाम काबुल जवानन, शारजाह, एपीएल 2018/19
  • 37 - एसकेएनपी बनाम जेटी, बासेटेरे, सीपीएल 2019

पंजाब का अनोखा रिकॉर्ड

पंजाब किंग्‍स ने आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। पंजाब किंग्‍स ने पारी के दौरान 24 छक्‍के जमाए थे। पंजाब किंग्‍स ने सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्‍होंने मौजूदा सीजन में आरसीबी के खिलाफ 22 छक्‍के जड़े थे। यही नहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ भी पारी में 22 छक्‍के जमाए थे।

आईपीएल की एक पारी में सबसे ज्‍यादा छक्‍के

  • 24 - पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
  • 22 - एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
  • 22 - एसआरएच बनाम डीसी, दिल्‍ली, 2024
  • 21 - आरसीबी बनाम पीडब्‍ल्‍यूआई, बेंगलुरु, 2013

200 पार पहुंचकर फिर हारा केकेआर

कोलकाता के लिए मानों 200 रन बनाना बच्चों का खेल हो गया है। शाहरुख खान की टीम ने आठ मैचों में पांचवीं बार 200 का आंकड़ा पार किया है। इस सत्र में वह लगातार तीसरी बार 200 रन व दूसरी बार 250 रनों के पार पहुंची है। कोलकाता ने इससे पहले हैदराबाद, दिल्ली, राजस्थान व बेंगलुरू के विरुद्ध 200 का आंकड़ा पार किया था, हालांकि 200 रन बनाकर भी वह दो बार हार चुकी है।

यह भी पढ़ें: ईडन गार्डन्स में Jonny Bairstow ने मचाया तहलका, 45 गेंद में जड़ा पंजाब के लिए दूसरा सबसे तेज शतक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.