कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज देंगें ज्ञापन : प्रो. वल्टोहा

शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी की ओर से 18 जून को सुबह 11 बजे डीसी कुलवंत सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Jun 2020 07:42 PM (IST) Updated:Wed, 17 Jun 2020 07:42 PM (IST)
कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज देंगें ज्ञापन : प्रो. वल्टोहा
कांग्रेस सरकार के खिलाफ आज देंगें ज्ञापन : प्रो. वल्टोहा

संवाद सूत्र, खेमकरण : शिरोमणि अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी की ओर से 18 जून को सुबह 11 बजे डीसी कुलवंत सिंह को ज्ञापन दिया जाएगा। यह ज्ञापन राज्य सरकार की लोक विरोधी नीतियों खिलाफ होगा। उक्त जानकारी शिअद के प्रवक्ता प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा ने दी।

उन्होंने बताया कि साढ़े तीन वर्ष के दौरान कैप्टन सरकार द्वारा जनता के पक्ष में कोई फैसला नहीं लिया गया। बल्कि चुनावों में किए वादों को भुलाकर महंगाई और बोझ डाला गया। वल्टोहा ने कहा कि गठजोड़ की पूर्व सरकार द्वारा गरीब परिवारों को आटा दाल योजना तहत जो सुविधा दी गई थी। उसका सियासीकरण कर दिया गया है। बड़े पैमाने पर गरीब वर्ग के लोगों के नीले कार्ड रद कर दिए गए है। जिसके खिलाफ संघर्ष का रास्ता शुरू किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी