अनाज मंडी में कछुए की चाल से हो रही गेहूं की लिफ्टिंग

संवाद सहयोगी तरनतारन जिले भर की अनाज मंडियों में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद की

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Apr 2019 07:07 PM (IST) Updated:Sun, 28 Apr 2019 06:24 AM (IST)
अनाज मंडी में कछुए की चाल से हो रही गेहूं की लिफ्टिंग
अनाज मंडी में कछुए की चाल से हो रही गेहूं की लिफ्टिंग

संवाद सहयोगी, तरनतारन : जिले भर की अनाज मंडियों में विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा गेहूं की खरीद की जा रही है। परंतु लिफ्टिंग का काम बहुत ही धीमी गति से चल रहा है, जिसके चलते आढ़ती व किसान परेशान है।

जिले भर में 27 अप्रैल तक 188554 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है। जिसमें से 169803 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। इसमें मार्कफैड द्वारा 41779, पनग्रेन द्वारा 43505, एफसीआई द्वारा 256082, पंजाब एग्रो द्वारा 22074, वेयर हाउस द्वारा 19768 व पनसप द्वारा 16895 मीट्रिक टन की खरीद की गई है।

आढ़ती अनिल कुमार शंभू, मेहर सिंह चोताला, यशपाल शर्मा का कहना है कि अनाज मंडी में लिफ्टिंग का काम बहुत ही धीमी गति से हो रहा है। अनाज मंडी में गेहूं के अंबार लगने से और फसल लाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मांग करते कहा कि अनाज मंडी में लिफटिंग के पुख्ता प्रबंध किए जाए। लिफ्टिंग के सख्त आदेश दिए हैं : डीसी सभ्रवाल

डीसी प्रदीप सभ्रवाल का कहना है कि लिफ्टिंग में किसी भी तरह की ढील बर्दाशत नहीं की जाएगी। सभी खरीद एजेंसियों को आदेश दिया हैं कि किसानों को कोई परेशानी न आए। सरकार द्वारा गेहूं में 12 फीसद नमी निर्धारित की गई है। किसानों को भी चाहिए कि निर्धारित नमी के मुताबिक फसल अनाज मंडी में लाए।

chat bot
आपका साथी