बिलाल मस्जिद में मनाया रमजान मुबारक महीना

तरनतारन : कस्बा गोइंदवाल साहिब में गांव पिंडिया में बिलाल मस्जिद में मुस्लिम भाईचारे द्वारा रमजान मुबारक महीना मनाया गया। मस्जिद में एकत्र हुए मुस्लमान भाईचारे के लोगों ने एक-दूसरे को रमजान महीने की मुबारकबाद दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Jun 2018 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 08 Jun 2018 06:28 PM (IST)
बिलाल मस्जिद में मनाया रमजान मुबारक महीना
बिलाल मस्जिद में मनाया रमजान मुबारक महीना

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कस्बा गोइंदवाल साहिब में गांव पिंडिया में बिलाल मस्जिद में मुस्लिम भाईचारे द्वारा रमजान मुबारक महीना मनाया गया। मस्जिद में एकत्र हुए मुस्लमान भाईचारे के लोगों ने एक-दूसरे को रमजान महीने की मुबारकबाद दी। इस दौरान रमजान महीने के संबंध में रखे रोजे खुलवाए गए जिसकी दावत मुसताकीन खान द्वारा दी गई। इसमें मुस्लिम भाईचारे के लोगों ने रखी दावत का आनंद लिया। इसके उपरांत मौलवी हाफिज इस्लाम ने मस्जिद में नमाज अदा करवाई। इस मौके पर मस्जिद बिलाल मस्जिद में मुहम्मद गुफरान खान, मौलाना मुश्ताक अहमद, जहीर खान, नदीम खान, शहदाब अंजूम, मुहम्मद काशिफ, फिरोज, बसीर खान, इकबाल खान, मौलाना नदीम साहिब, सलीम खान, अशफाक अहमद, बिलाल खान, मुहम्मद हसान खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी