पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर कैप्टन सरकार ने तोड़ी लोगों की कमर

। डीजल व पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी करके कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार ने पंजाब विरोधी होने का सबूत दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 May 2020 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 07 May 2020 11:33 PM (IST)
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर  कैप्टन सरकार ने तोड़ी लोगों की कमर
पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर कैप्टन सरकार ने तोड़ी लोगों की कमर

संवाद सहयोगी, तरनतारन : डीजल व पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी करके कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार ने पंजाब विरोधी होने का सबूत दिया है। एक तरफ राज्य कोरोना का सामना कर रहा है, दूसरी तरफ किसानी और व्यापार को आर्थिक तौर पर कमजोर करने लिए दामों में बढ़ोतरी की जा रही है।

यह कहना है जम्हूरी किसान सभा के विभिन्न नेताओं का। प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतनाम सिंह अजनाला ने कहा कि कैप्टन सरकार ने चुनाव में किए कर्ज माफी के वादे को पूरा नहीं किया। किसानी की हालत खराब करने में कैप्टन के साथ केंद्र की मोदी सरकार भी जिम्मेदार है। महासचिव कुलवंत सिंह संधू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा डीजल पर 13 रुपये, पेट्रोल पर 10 रुपये प्रति लीटर पर एक्साइज ड्यूटी लगाकर किसानी की कमर तोड़ दी है। प्रेस सचिव प्रगट सिंह जामाराय ने कहा कि डीजल और पेट्रोल पर दो-दो रुपये प्रति लीटर वेट लगाकर कैप्टन सरकार ने साबित कर दिया है कि कांग्रेस पार्टी किसान, मजदूर, व्यापारी की कमर तोड़ने में कसर नहीं छोड़ रही।

chat bot
आपका साथी