पुड्डा अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटाए बोर्ड

पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर पुड्डा विभाग के मुख्य प्रशासक बखतावर सिंह सहायक मुख्य प्रशासक लवजीत कलसी की अगुआई में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनार ढाबा मालिकों होटल मालिकों दुकानदारों व मैरिज पैलेस मालिकों द्वारा किए गए अनधिकृत निर्माण के खिलाफ मुहिम शुरू की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 08:22 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 08:22 PM (IST)
पुड्डा अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटाए बोर्ड
पुड्डा अधिकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हटाए बोर्ड

संवाद सहयोगी, तरनतारन : पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश पर पुड्डा विभाग के मुख्य प्रशासक बखतावर सिंह, सहायक मुख्य प्रशासक लवजीत कलसी की अगुआई में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनार ढाबा मालिकों, होटल मालिकों, दुकानदारों व मैरिज पैलेस मालिकों द्वारा किए गए अनधिकृत निर्माण के खिलाफ मुहिम शुरू की।

पुड्डा की रेगुलेटरी टीम एसडीओ जगबीर सिंह व दविंदर सैणी की टीम ने अवैध निर्माण हटाने का कार्य शुरू करवाया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मार्ग पर कोई भी अवैध कब्जा व निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिला तरनतारन के क्षेत्र में आते राष्ट्रीय राजमार्ग से अवैध कब्जे हटाते उन्होंने दुकानदारों, ढाबा मालिकों, मैरिज पैलेस मालिकों को चेतावनी दी कि भविष्य में दोबारा ऐसा किया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स के समीप होटल और रेस्टोरेंट पर लगाए गए होल्डिंग और बोर्ड हटाए गए। शराब के ठेके का बोर्ड कब्जे में ले लिया गया। इस मौके एसडीओ जगबीर सिंह ने बताया कि पुड्डा विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को अवैध निर्माण न करने लिए जागरूक किया गया था, अब सरकार के आदेश पर विभाग द्वारा अवैध निर्माण खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सड़कों किनारे गैर कानूनी ढंग से लगे बोर्ड राहगीरों लिए मुश्किलें पैदा करते है, जिससे सड़क हादसे हो सकते है।

chat bot
आपका साथी