टीवी सेंटर में चोरी करने वाला दबोचा, चोरी का सामान बरामद

शहर में 10 जनवरी की रात को टीवी सेंटर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 03:30 AM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 03:30 AM (IST)
टीवी सेंटर में चोरी करने वाला दबोचा, चोरी का सामान बरामद
टीवी सेंटर में चोरी करने वाला दबोचा, चोरी का सामान बरामद

संवाद सूत्र, पट्टी : शहर में 10 जनवरी की रात को टीवी सेंटर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके कब्जे से चोरी किया सामान बरामद किया गया है। आरोपित का एक साथ फरार है। सब डिवीजन पट्टी के डीएसपी कुलजिंदर सिंह ने बताया कि 10 जनवरी की रात को परमजीत सिंह के टीवी सेंटर में लगे विंडो एसी को निकालकर अज्ञात लोगों ने 10 एलईडी, पांच होम थिएटर व दो होम थिएटर स्पीकर चोरी कर लिए थे। थाना प्रभारी लखबीर सिंह ने मामला दर्ज करके जांच शुरू की। जांच के बाद पुलिस ने वार्ड 17 निवासी भीमा सिंह को काबू करके पूछताछ की। पूछताछ के दौरान भीमा सिंह की निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया। भीमा सिंह ने बताया कि उसने वल्टोहा निवासी शाम सिंह के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने भीमा सिंह को अदालत में पेश करके रिमांड पर ले लिया है। नशीली गोलियों सहित चार गिरफ्तार

अजनाला में तीन पुलिस थानों ने भारी मात्रा में नशीली गोलियों सहित चार युवकों को काबू किया है। पुलिस थाना ब्यास के तहत पुलिस चौकी रइया में नाकाबंदी के दौरान मेहता थाना के तहत गांव पल्ला निवासी युवक सेठी को 1120 नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना चाटीविड के तहत चौकी दोबुर्जी प्रभारी सब इंस्पेक्टर बलजिदर सिंह द्वारा गांव भगतपुरा निवासी दो सगे भाइयों सतनाम सिंह व हरभजन सिंह को 480 नशीली गोलियों सहित काबू किया है। इस प्रकार थाना लोपोके के सब इंस्पेक्टर नरपिदर सिंह द्वारा टी प्वाइंट मंडियाला में नाकेबंदी के दौरान 510 नशीली गोलियों स हित मंडियाला निवास काला सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपितों के खिलाफ संबंधित पुलिस थानों में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी