भीषण गर्मी में पड़ने लगे फाल्ट, घंटों गुल रही बिजली

तरनतारन गर्मी से परेशान लोगों की मुसीबत अब बिजली के कट भी बढ़ा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:35 PM (IST)
भीषण गर्मी में पड़ने लगे फाल्ट, घंटों गुल रही बिजली
भीषण गर्मी में पड़ने लगे फाल्ट, घंटों गुल रही बिजली

जागरण संवाददाता, तरनतारन: गर्मी से परेशान लोगों की मुसीबत अब बिजली के कट भी बढ़ा रहे हैं। इस कारण पीने के पानी की समस्या भी खड़ी हो गई है। मांग बढ़ने के कारण बिजली का लोड बढ़ गया है और फाल्ट पड़ने शुरू हो गए हैं। भीषण गर्मी में पावरकॉम मुलाजिम खंभों पर चढ़कर इन्हें ठीक करने को मजबूर हैं।

वीरवार रात मेन सप्लाई में फाल्ट पड़ने से रात दस बजे मोहल्ला नानकसर, न्यू दीप एवेन्यू, दीप एवेन्यू, मेजर जीवन सिंह नगर, अमृतसर रोड, पुलिस लाइन, पावर कॉलोनी की बिजली सेवा ठप हो गई, जो शुक्रवार दोपहर एक बजे ठीक हो पाई। बिजली बंद होने कारण लोगों के घरों के इन्वर्टर भी जवाब दे गए। सुबह पांच से साढ़े आठ बजे तक चलने वाली नगर कौंसिल की जल आपूर्ति की सेवा ठप रही।

उधर, शनिवार को सुबह नौ बजे बिजली सेवा दोबारा जवाब दे गई। मोहल्ला लाली शाह, दीप एवेन्यू, न्यू दीप एवेन्यू, सरदार इंकलेव, चंद्र कॉलोनी, गुरु तेग बहादुर नगर, ग्रीन एवेन्यू, पुलिस लाइन एवेन्यू, मोहल्ला अजीत नगर, वंदावृन कॉलोनी की सप्लाई पूरी तरह से ठप हो गई, जो शाम चार बजे ठीक हो पाई। पावरकॉम के जेई गुरभेज सिंह की अगुवाई में टीम ने घंटों तक कड़ी मेहनत की। पावरकॉम के कर्मी दो से तीन घंटे तक बिजली के खंभों से लटकते रहे, जिसके बाद बिजली की सप्लाई बहाल हो पाई। एसडीओ जसविंदर सिंह ने कहा कि गर्मी के दौरान जब लोड बढ़ता है तो फाल्ट पड़ जाता है। दोनों बार बड़े फाल्ट पड़े, जिसके कारण बिजली की सप्लाई काफी समय तक प्रभावित रही। हालांकि पावरकॉम मुलाजिम फाल्ट पड़ते ही उसे ठीक करने में जुट जाते हैं।

chat bot
आपका साथी