पंट्टी व भिखीविंड में जारी रहेगी ओपीडी: डॉ. रंधावा

पट्टी व भिखीविंड में नाक कान व गले की बीमारियों से पीड़ित मरीजों की ओपीडी जारी रहेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 04:52 PM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 04:52 PM (IST)
पंट्टी व भिखीविंड में जारी रहेगी ओपीडी: डॉ. रंधावा
पंट्टी व भिखीविंड में जारी रहेगी ओपीडी: डॉ. रंधावा

जेएनएन, तरनतारन: कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के दौरान पट्टी व भिखीविंड में नाक, कान व गले की बीमारियों से पीड़ित मरीजों की ओपीडी जारी रहेगी। ईएनटी सर्जन डॉ. राजबरिंदर सिंह रंधावा ने बताया कि हर रविवार सिविल अस्पताल पट्टी में सुबह दस से दोपहर 12 बजे तक व महिता अस्पताल बलेर रोड भिखीविंड में दोपहर एक से तीन बजे तक जरूरतमंद लोग अपना चैकअप करवा सकते हैं। इस दौरान मरीज हाथों में ग्लब्स और मुंह पर मास्क जरूर पहनें। साथ ही शारीरिक दूरी का पालन करें।

chat bot
आपका साथी