नर्सिग छात्राओं का धरना समाप्त, प्रबंधन ने लौटाए मोबाइल

रीजनल सेंटर की छात्राओं ने बुधवार को जिला प्रशासन के दखल के बाद धरना समाप्त कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 May 2019 11:15 PM (IST) Updated:Thu, 30 May 2019 06:29 AM (IST)
नर्सिग छात्राओं का धरना समाप्त, प्रबंधन ने लौटाए मोबाइल
नर्सिग छात्राओं का धरना समाप्त, प्रबंधन ने लौटाए मोबाइल

जागरण संवाददाता, तरनतारन : श्री गोइंदवाल स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के रीजनल सेंटर की छात्राओं ने बुधवार को जिला प्रशासन के दखल के बाद धरना समाप्त कर दिया। हॉस्टल में तलाशी लेने और उनके मोबाइल जब्त करने का आरोप लगाते हुए छात्राओं ने प्रबंधन के खिलाफ धरना लगाया था। डीसी प्रदीप सभ्रवाल बुधवार ने बुधवार को तहसीलदार आदित्य गुप्ता को मौके पर भेजा और मामला शांत करवाया।

दरअसल, नर्सिग छात्रा का मोबाइल गुम होने पर छात्राओं के पता चला था कि उनके हॉस्टल की प्रबंधन की ओर से तलाशी ली गई है। उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। 'दैनिक जागरण' के बुधवार के अंक में 'नर्सिग छात्राओं का धरना, बोलीं-हॉस्टल की तलाशी ली' शीर्षक से खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई। इसके बाद डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए एसडीएम खडूर साहिब कुलप्रीत सिंह से रिपोर्ट मांगी। एसडीएम ने मौके पर तहसीलदार आदित्य गुप्ता को भेजा। तहसीलदार की ओर से छात्राओं की समस्याओं का सुना गया। इस बीच प्रिंसिपल चरनजीत कौर ने कहा कि 3 व 4 जून को छात्राओं के परिजनों के साथ बैठक की जाएगी। छात्राओं के परिजनों को बुलाकर उनकी सहमति से ही मोबाइल रखने की इजाजत दी जाएगी। यह छात्राओं की सुरक्षा का सवाल है। फिल्हाल छात्राओं को मोबाइल लौटा दिए गए हैं।

कैंपस का माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए : तहसीलदार

तहसीलदार आदित्य गुप्ता का कहना है कि छात्राओं ने जो समस्याएं व मांग रखी हैं, उस बाबत प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ से बातचीत की गई है। कैंपस का माहौल न बिगड़े इसके लिए छात्राओं व प्रबंधकों को खास आदेश दिया गया है। कैंपस की प्रिंसिपल व छात्राओं के परिजनों की जल्द बैठक होगी। जांच रिपोर्ट एसडीएम खडूर साहिब को सौंप दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी