सांसद डिंपा ने उठाई लोक सभा में क्षेत्र की आवाज : कोट

एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. जज शर्मा कोट ने कहा कि एक वर्ष के दौरान सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने क्षेत्र की आवाज लोक सभा में उठाकर मिसाल कायम की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 07:13 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 06:12 AM (IST)
सांसद डिंपा ने उठाई लोक सभा में क्षेत्र की आवाज : कोट
सांसद डिंपा ने उठाई लोक सभा में क्षेत्र की आवाज : कोट

संवाद सूत्र, खडूर साहिब : एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष डॉ. जज शर्मा कोट ने कहा कि एक वर्ष के दौरान सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने क्षेत्र की आवाज लोक सभा में उठाकर मिसाल कायम की है।

उन्होंने कहा कि लोक सभा में सांसद डिंपा ने डिबेट में भाग लेने का रिकॉर्ड तो बनाया। साथ ही विभिन्न कानून के संशोधन में 73 बार भाग लिया। लोक सभा में 48 मामले उठाने वाले सांसद डिंपा ने तरनतारन को गुरु तेग बहादुर लॉ यूनिवर्सिटी व कपूरथला को मेडिकल कॉलेज दिलाकर क्षेत्र के विकास लिए अहम भूमिका निभाई है। डॉ. जज शर्मा ने कहा कि जसबीर सिंह डिंपा जनता की आवाज बनकर लोक सभा में गूंजते है। उन्हीं की मेहनत के चलते तरनतारन के विकास में कई प्रोजेक्ट मिल रहे है।

chat bot
आपका साथी