मुख्यमंत्री ने लिंक सड़कों के निर्माण के दिए आदेश: डिंपा

। लोकसभा हलके में आने वाली लिंक सड़कों का निर्माण करवाने के लिए सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने वीरवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के साथ मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Feb 2020 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 11:41 PM (IST)
मुख्यमंत्री ने लिंक सड़कों के निर्माण के दिए आदेश: डिंपा
मुख्यमंत्री ने लिंक सड़कों के निर्माण के दिए आदेश: डिंपा

जागरण संवाददाता, खडूर साहिब : लोकसभा हलके में आने वाली लिंक सड़कों का निर्माण करवाने के लिए सांसद जसबीर सिंह डिंपा ने वीरवार को मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के साथ मुलाकात की। करीब एक घंटे तक चली मुलाकात के दौरान डिंपा ने खडूर साहिब हलके के हालातों की मुख्यमंत्री को विस्तार से जानकारी दी।

सांसद डिंपा ने मुख्यमंत्री को बताया कि खडूर साहिब से रइया, वैरोवाल से जंडियाला गुरु, नागोके के फतेहाबाद की लिंक सड़कों की हालत खस्ता हो चुकी है, जिसके कारण आए दिन हादसों का डर बनता रहता है। डिंपा ने कहा कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही भी इस मामले में सामने आ रही है। मुख्यमंत्री ने मौके पर चीफ सचिव को आदेश दिया कि उक्त सड़कों का निर्माण जल्द शुरू करवाया जाए। सांसद डिंपा ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा तीन माह के भीतर उक्त सड़कों का निर्माण मुकम्मल करवाने के आदेश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी