मंजीत सिंह सभा की कल्ला इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

। गांव कल्ला में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की नई इकाई का चुनाव हुआ। मंजीत सिंह को कल्ला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Sep 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:05 AM (IST)
मंजीत सिंह सभा की कल्ला इकाई के अध्यक्ष नियुक्त
मंजीत सिंह सभा की कल्ला इकाई के अध्यक्ष नियुक्त

संसू, खडूर साहिब : गांव कल्ला में शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की नई इकाई का चुनाव हुआ। मंजीत सिंह को कल्ला इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही 21 सदस्यीय कमेटी का भी चयन किया गया।

सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुलखण सिंह तुड़, डॉ. बलजीत सिंह कल्ला ने कहा कि कैप्टन सरकार की लोक विरोधी नीतियों के कारण युवाओं का बहुत नुकसान हो रहा है। सरकार ने हर घर नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन सरकार रोजगार पर लगे युवाओं को भी नौकरी से हटा रही है। युवाओं व विद्यार्थियों के मुद्दों को लेकर शहीद ए आजम भगत सिंह के जन्मदिवस को समर्पित 26 सितंबर को तरनतारन में कन्वेंशन की जाएगी। इस मौके पर चित लाल, दविंदर लाटी, गगनदीप सिंह, पवन कुमार, हरविंदर सिंह, शमशेर सिंह, सीतपाल सिंह, गुरजंट सिंह, गुरप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, मलकीत सिंह, जतिंदर सिंह, अमरीक सिंह, बिक्कर सिंह, लवप्रीत सिंह, कश्मीर सिंह, हरप्रीत सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी