मंगेतर की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की थी कमलजीत ने आत्महत्या

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गांव सरली निवासी कमलजीत सिंह ने 28 अप्रैल को फंदा लगाकर आत्महत्या कर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 04:54 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 04:54 PM (IST)
मंगेतर की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की थी कमलजीत ने आत्महत्या
मंगेतर की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर की थी कमलजीत ने आत्महत्या

जागरण संवाददाता, तरनतारन : गांव सरली निवासी कमलजीत सिंह ने 28 अप्रैल को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की पुलिस ने जांच की तो मृतक की मंगेतर आरोपित पाई गई।

पूर्व सैनिक राणा शिवराम सिंह के लड़के कमलजीत सिंह की इच्छा थी कि वह विदेश में जाए। इसी के चलते पट्टी की वार्ड नंबर 2 निवासी नवजोत कौर के साथ कमलजीत सिंह की मंगनी हुई। कमलजीत ने अपनी मंगेतर नवजोत को आइलेट्स का खर्चा दिया। लेकिन आइलेट्स में नंबर कम आए। इस दौरान नवजोत कौर ने कमलजीत सिंह को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और करीब 2 लाख की राशि ऐंठ ली। कमलजीत ने जब भी राशि वापस मांगी तो नवजोत ने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। 28 अप्रैल को अपनी मंगेतर से तंग आकर कमलजीत ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन 3 अक्टूबर को शिवराम सिंह ने सबूतों समेत एसएसपी को शिकायत की। जिसकी जांच एसपी (आइ) तिलक राज ने की। जांच में नवजोत कौर आरोपित पाई गई जबकि उसकी मां सुखराज कौर, पिता बलविंदर सिंह बेकसूर पाए गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर थाना वैरोंवाल पुलिस ने नवजोत के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर आगे की जांच एएसआइ अवतार सिंह को सौंपी दी है।

chat bot
आपका साथी