इतिहास के शोधार्थी जोशन का भिखीविंड में स्वागत

इतिहास के शोधार्थी गुरिदरपाल सिंह जोशन का (यूएसए न्यूयोर्क ) विद्यार्थियों ने स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Oct 2019 11:43 PM (IST) Updated:Wed, 30 Oct 2019 11:43 PM (IST)
इतिहास के शोधार्थी जोशन का भिखीविंड में स्वागत
इतिहास के शोधार्थी जोशन का भिखीविंड में स्वागत

संवाद सूत्र, भिखीविंड : इतिहास के शोधार्थी गुरिदरपाल सिंह जोशन का (यूएसए न्यूयोर्क ) सेक्रर्ड सोलज कान्वेंट स्कूल भिखीविंड पहुंचने पर चेयरमैन कंधाल सिंह बाठ और एमडी साहिब सिंह की अगुवाई में स्टाफ और विद्यार्थियों ने स्वागत किया।

गौर हो कि गुरिदरपाल सिंह जोशन गांव भिखीविंड के रहने वाले हैं और वह लंबे समय से इतिहास पर शोध कर रहे हैं। जोशन ने कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई की ओर ध्यान देना चाहिए। पढ़ लिखकर एक अच्छे मुकाम पर पहुंचकर अपना और परिजनों का नाम रोशन करना चाहिए। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को खेलों में भी भाग लेने लिए भी प्रेरित किया। इस मौके पर लखबीर कौर, अमनदीप कौर, दविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह, नवजीत कौर, गुरविंदर कौर और अमरजीत कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी