हिंदी मुकाबले के विजेता छात्राओं को किया सम्मानित

हिंदी दिवस के तहत पखवाड़ा यवनिका-2019 श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) में करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 06:04 PM (IST) Updated:Tue, 01 Oct 2019 06:04 PM (IST)
हिंदी मुकाबले के विजेता छात्राओं को किया सम्मानित
हिंदी मुकाबले के विजेता छात्राओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कला सुमन ने अपने विद्यार्थी विंग आस के सहयोग से हिंदी दिवस के तहत पखवाड़ा यवनिका-2019 श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (कन्या) में करवाया। इस मौके अध्यापक तेजिंदर सिंह ने अपने विचार पेश किए।

इस मौके श्री गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी हिंदी विभाग के सेवा मुक्त मुखी डॉ. विनोद तनेजा, नेहरू युवा केंद्र के केलौंग के डीवाइसी डॉ. लाल सिंह, दूरदर्शन केंद्र सेवा मुक्त डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ. ओम गौरीदत्त शर्मा व नेहरू युवा केंद्र फिरोजपुर द्वारा भेजे गए सुनेहों को डायरेक्टर रमेश सिंह चंदेल ने पढ़ा।

वाइस प्रिंसिपल डिंपल अग्रवाल ने हिंदी दिवस की तैयारियां करवाने वाली शिक्षकों को सम्मानित किया। हिंदी मुकाबले की के विजेता विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट बांटे। इसके साथ ही फरवरी माह में कला सुमन द्वारा मनाए गए 18वें महा पंजाब उत्सव के बेस्ट लोक डांस लुड्डी पेश करने वाली छात्राओं को सर्टिफिकेट दिए। इस मौके पर धरमिंदरपाल सिंह, रविंदर कौर, सुखराजपाल सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी