हेल्थ वर्करों का धरना 10वें दिन प्रविष्ट

कंट्रेक्ट मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन (फीमेल) द्वारा मांगों को लेकर लगाया गया धरना दसवें दिन में शामिल हो गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 04:59 PM (IST) Updated:Fri, 06 Sep 2019 04:59 PM (IST)
हेल्थ वर्करों का धरना 10वें दिन प्रविष्ट
हेल्थ वर्करों का धरना 10वें दिन प्रविष्ट

संवाद सहयोगी, तरनतारन : कंट्रेक्ट मल्टीपर्पज हेल्थ वर्कर यूनियन (फीमेल) द्वारा मांगों को लेकर लगाया गया धरना दसवें दिन में शामिल हो गया है। वीरवार को सरकार खिलाफ नारेबाजी करते सुखबीर कौर व प्रभदीप कौर ने कहा कि यूनियन की ओर से सेहत विभाग के डायरेक्टर कार्यालय के अधिकारियों साथ उनकी बैठक हुई थी। इसके बावजूद मांगों पर कोई ध्यान नही दिया जा रहा।

उन्होंने कहा कि उन्हे एक सामान एक वेतन दिया जाए, खाली पोस्टों को तुरंत भरा जाए। जब तक उनकी मांगों को पूरा नही किया जाता तब तक उनकी ओर से संघर्ष जारी रखा जाएगा। पंजाब भर में विधायकों के घर के समक्ष धरने दिए जाएंगे। इस मौके पर राजविंदर कौर, वरिंदर कौर, प्रदीप कौर, सुखजिंदर कौर, शरनजीत कौर, संदीप कौर, मंदीप कौर, रंजीत कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी