ब्लॉक चोहला साहिब के गांवों में ओलावृष्टि

जागरण संवाददाता, तरनतारन: बुधवार की शाम को तेज हवाओं और मामूली बारिश से ठंड ने जोर पकड़ लि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 04:35 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 04:35 PM (IST)
ब्लॉक चोहला साहिब के गांवों में ओलावृष्टि
ब्लॉक चोहला साहिब के गांवों में ओलावृष्टि

जागरण संवाददाता, तरनतारन: बुधवार की शाम को तेज हवाओं और मामूली बारिश से ठंड ने जोर पकड़ लिया। जिले के ब्लॉक चोहला साहिब में ओलावृष्टि हुई। जिसके कारण मौसम और ठंडा हो गया। ओलावृष्टि के कारण फसलों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन पशुओं के चारे को मामूली नुकसान बताया जाता है।

बुधवार शाम तेज हवाओं के दौरान मामूली बारिश शुरू हो गई। बारिश के कारण सर्दी का पहले से अधिक असर देखा गया। गांव बिल्लियावाला, खारा, सुहावा, ब्रह्मपुरा, संगतपुरा और गंडीविंड के आस-पास बारिश के दौरान ओलावृष्टि हुई। सड़कों के किनारे ओलावृष्टि का नजारा दूर-दूर तक देखा गया। गांव ब्रह्मपुरा के स्कूल के बाहर भारी संख्या में ओलावृष्टि देखने के लिए ग्रामीण तक एकत्रित हो गए। ग्रामीण मंगल सिंह, कृपाल सिंह और सेवा सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि तीन दिन के खराब मौसम के दौरान बारिश भले ही कम हुई है परंतू औलावृष्टि से मौसम ठंडा हो गया है। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से फसलों को अधिक तौर पर कोई नुकसान नहीं है बल्कि पशूओं के चारे का मामूली नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। गांव खारा निवासी केवल सिंह, जसबीर सिंह ने बताया कि ओलावृष्टि का इतना असर रहा कि घर का आंगन सफेद हो गया। जगीर सिंह के घर के आंगन में खड़ी कार का शीशा टूट गया। इसी तरह ब्लॉक पट्टी के गांव सभरां में ओलावृष्टि हुई। सड़क के किनारे दूर-दूर तक ओलावृष्टि देखने वालों की कतार लगी रही। किसान संघर्ष कमेटी नेता तेजिंदरपाल सिंह राजू रसूलपुर का कहना है कि बदल रहे मौसम के दौरान ओलावृष्टि का फसलों को कोई नुकसान नहीं है।

chat bot
आपका साथी