1.68 करोड़ की डेरा लूट मामले में पूर्व आतंकी समेत चार गिरफ्तार, 46.50 लाख की राशि बरामद

कार सेवा संप्रदाय बाबा जगतार सिंह के डेरे में दाखिल होकर 1.68 करोड़ की लूट मामले में पुलिस ने पूर्व आतंकी सुखचैन सिंह चैना खुर्मिणयां समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sat, 29 Feb 2020 06:47 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2020 12:40 PM (IST)
1.68 करोड़ की डेरा लूट मामले में पूर्व आतंकी समेत चार गिरफ्तार,  46.50 लाख की राशि बरामद
1.68 करोड़ की डेरा लूट मामले में पूर्व आतंकी समेत चार गिरफ्तार, 46.50 लाख की राशि बरामद

तरनतारन [धर्मबीर सिंह मल्हार]। कार सेवा संप्रदाय बाबा जगतार सिंह के डेरे में दाखिल होकर 1.68 करोड़ की लूट मामले का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने पूर्व आतंकी सुखचैन सिंह चैना खुर्मिणयां समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 46.50 लाख की राशि बरामद की गई है। इस गिरोह के दो सदस्योंं की अभी तलाश जारी है। गोइंदवाल रोड स्थित कार सेवा संप्रदाय बाबा जगतार सिंह के डेरे में गत सोमवार की रात को 11 बजे स्विफ्ट डिजाइयर कार सवार चार लुटेरों ने खजांची बाबा महिंदर सिंह, पहरेदार बख्शीश सिंह को बंधक बनाकर 1.68 करोड़ की राशि लूटी थी।

इस मामले में एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया, डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, हरीश बहल, प्रवेश चोपड़ा, थाना प्रभारी तुषार गुप्ता (आइपीएस), सीआइए इंचार्ज हरित शर्मा, थाना झब्बाल प्रभारी प्रभजीत सिंह के आधारित विशेष टीम का गठन किया गया था। जांच टीम द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच करते अमृतसर जिले के थाना घरिंडा के गांव खुर्मिणयां निवासी पूर्व आतंकी सुखचैन सिंह उर्फ चैना को गांव पंडोरी गोला चौक के समीप 12 लाख की राशि समेत गिरफ्तार किया गया, जबकि चैना की निशानदेही पर गांव कंबो (थाना ब्यास) निवासी लखविंदर सिंह लक्खा को गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी तरह स्थानीय पुलिस द्वारा जांच के दौरान आरोपितों द्वारा लूट में बरती स्विफ्ट डिजाइयर कार की लोकेशन के आधार पर अमृतसर पुलिस से जानकारी सांझी की गई। थाना छेहरटा प्रभारी इंस्पेक्टर राजविंदर कौर ने गांव खुर्मिणयां निवासी बलविंदर सिंह बिल्ला को 25 लाख व सुखविंदर सिंह उर्फ बाबा गांव खुर्मिणयां को साढे नौ लाख की राशि समेत गिरफ्तार कर लिया।

एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि इस मामले में कुल छह लोगों को नामजद किया गया है, जिनमें से सतनाम सिंह उर्फ सत्ता निवासी गांव संघा, तरसेम सिंह उर्फ घरोटा निवासी गांव खुर्मिणयां की गिरफ्तारी अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि सुखचैन सिंह चैना पूर्व आतंकी है। उसके खिलाफ एक दर्जन के करीब मामले दर्ज हैंं। चैना दस वर्ष की कैद काट चुका है।

एसएसपी दहिया ने बताया कि पूछताछ में यह सामने आया है कि डेरे में दाखिल होकर नगदी लूटने वाले आरोपितों ने किसी हथियार का प्रयोग नहीं किया। जैसे कि डेरे के खजांची बाबा महिंदर सिंह ने दावा किया था। इस मामले से संबंधित ओर जांच की जा रही है। इस मौके पर डीएसपी हरीश बहल, प्रवेश चोपड़ा, थाना प्रभारी तुषार गुप्ता, सीआइए इंचार्ज इंस्पेक्टर हरित शर्मा, इंस्पेक्टर प्रभजीत सिंह, हरविंदरपाल सिंह, प्रवीन कुमार भी मौजूद थे।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी