चुनावों की पहली रिहर्सल 17 को: डीसी

रविंदर कक्कड़, तरनतारन : ग्राम पंचायत चुनावों के लिए डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने रिट्रनिंग अधि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 06:52 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 06:52 PM (IST)
चुनावों की पहली रिहर्सल 17 को: डीसी
चुनावों की पहली रिहर्सल 17 को: डीसी

रविंदर कक्कड़, तरनतारन : ग्राम पंचायत चुनावों के लिए डिप्टी कमिश्नर प्रदीप सभ्रवाल ने रिट्रनिंग अधिकारियों व सहायक अधिकारियों के साथ बैठक को संबोधन करते हुए कहा कि नामांकन पत्र भरने के लिए बीडीपीओ कार्यालय में अधिकारियों को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक तैनात किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जिले के 576 पंचायतों लिए 883 पोलिंग बूथ बनाए गए है। उन्होंने बताया कि चुनाव के लिए पहली रिहर्सल 17 दिसंबर को होगी। जबकि दूसरी रिहर्सल 24 दिसंबर को होगी। दोनों रिहर्सलों में सामूहिक अमला 100 फीसद हाजरी यकीनी बनाएगा। इस मौके पर एसएसपी दर्शन सिंह मान ने कहा कि चुनावों के मद्देनजर असला धारकों को असला जमा करवाने के आदेश दिए गए है। जिस भी क्षेत्र में असला धारक ने उक्त आदेशों का पालन न किया गया तो संबंधित थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि असला जमा न करवाने पर लाइसेंस रद करने लिए कार्रवाई होगी। इस मौके पर एडीसी संदीप ऋषि, एसडीएम सुरिंदर सिंह, अनुप्रीत कौर, सहायक कमिश्नर डॉ. मनदीप कौर, डीडीपीओ दविंदर कुमार इत्यादि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी