धारा 370 हटाने के विरोध में किसानों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की जिला इकाई की मीटिंग गांव पिद्दी में गुरुद्वारा बाबा काहन सिंह जी में जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सभरा की अगुवाई में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Aug 2019 06:51 PM (IST) Updated:Mon, 19 Aug 2019 06:51 PM (IST)
धारा 370 हटाने के विरोध में किसानों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला
धारा 370 हटाने के विरोध में किसानों ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

संवाद सहयोगी, तरनतारन : किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी की जिला इकाई की मीटिंग गांव पिद्दी में गुरुद्वारा बाबा काहन सिंह जी में जिला अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सभरा की अगुवाई में हुई।

इस मौके किसान नेता हरप्रीत सिंह सिधवां ने कहा कि मीटिंग में प्रस्ताव पारित करके आठ सितंबर को तरनतारन की अनाज मंडी में राज्य स्तरीय महारैली की जाएगी, जिसमें पंजाब के 10 हजार से अधिक की संख्या में किसान, मजदूर, नौजवान व महिलाएं शामिल होंगी। इस महारैली की सफलता के लिए विभिन्न जोनों में वर्करों की ड्यूटियां लगा दी गई है।

इस मौके किसानों ने मोदी सरकार द्वारा धारा 370 व 35-ए खत्म कर वहां पर भारी फौज तैनात कर राज्य को जेल के रुप में तबदील करने करने के विरोध में केंद्र सरकार का पुतला जलाया गया।

इस मौके किसान नेता सविंदर सिंह चोताला, जसबीर सिंह पिद्दी ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार द्वारा कृषि व्यवसाय को पूरी तरह से हाशिए पर धकेल दिया है। उन्होंने मांग की कि केंद्र सरकार धारा 370 व 35-ए खत्म करने के फैसले को वापस ले, सभी राच्यों को अधिक अधिकार दिए जाए, केंद्र सरकार द्वारा किए गए कर मुक्त समझौतों को रद्द करे, बिजली एक्ट 2003 रद् करके घरेलू बिजली दर 1 रुपये यूनिट की जाए। इस मौके पर सतनाम सिंह माणोचाहल, सुखविंदर सिंह दुगलवाला, मुखत्यार सिंह बाकीपुर, मेहर सिंह तलवंडी, चरन सिंह बैंका, सतविंदर सिंह, महिंदर सिंह, दयाल सिंह मीयांविंड, कुलवंत सिंह भैल, सतविंदर सिंह पंडोरी, अजीत सिंह चंबा, दलबीर सिंह मल्ली, जवाहर सिंह टांडा, मेजर सिंह कसेल, बीबी रंजीत कौर कल्ला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी