मेडिकल कैंप में तीन सौ लोगों की जांच

सीमा सुरक्षा बल की 32वीं वाहिनी ने गांव जगदेव खुर्द के सरकारी हाई स्कूल में मेडिकल कैंप लगाया। इसका उद्घाटन सीमा सुरक्षा बल की 32वीं वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार ओझा ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Jan 2020 12:11 AM (IST) Updated:Sat, 18 Jan 2020 12:11 AM (IST)
मेडिकल कैंप में तीन सौ लोगों की जांच
मेडिकल कैंप में तीन सौ लोगों की जांच

संवाद सहयोगी, अजनाला : सीमा सुरक्षा बल की 32वीं वाहिनी ने गांव जगदेव खुर्द के सरकारी हाई स्कूल में मेडिकल कैंप लगाया। इसका उद्घाटन सीमा सुरक्षा बल की 32वीं वाहिनी के कमांडेंट विजय कुमार ओझा ने किया। समारोह में स्कूल को जरूरत का सामान दिया गया। कमांडेंट विजय कुमार ओझा ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा रेखा पर देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहती है। मेडिकल कैंप में करीब 300 लोगों का चेकअप किया गया। उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गयी है। इसके साथ ही स्कूल को अस्सी लीटर का वाटर कूलर, मिड डे मील का खाना गर्म करने का फूड वार्मर, लेक्चर स्टैंड, दस टीचर स्टैंड, दस टीचर चेयर, स्कूल के विद्यार्थियों को यूनिफार्म व गांव वासियों को 100 के करीब कंबल भेंट किए गए। इस अवसर पर डॉ. रेणु गिल, डॉ. हरजोत सिंह, डॉ. गुलजार अहमद, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. राजीव शर्मा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी