रेलवे स्टेशनों के विद्युतीकरण का काम जारी, बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड

। रेल सेवा में सुधार लाने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 11:59 PM (IST) Updated:Sun, 30 Jun 2019 06:28 AM (IST)
रेलवे स्टेशनों के विद्युतीकरण का काम जारी, बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड
रेलवे स्टेशनों के विद्युतीकरण का काम जारी, बढ़ेगी ट्रेनों की स्पीड

राहुल शर्मा, तरनतारन: रेल सेवा में सुधार लाने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत अब रेलवे स्टेशनों का विद्युतीकरण किया जा रहा है। ऐसा करने से ट्रेनों की स्पीड में बढ़ोतरी आसानी से हो जाएगी। साथ ही नई ट्रेनें चलाने का रास्ता भी बन जाएगा।

अमृतसर से तरनतारन तक 23 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक है। जबकि तरनतारन से खेमकरण तक 74 किलोमीटर व तरनतारन से ब्यास तक 48 किलोमीटर लंबा रेलवे ट्रैक है। अमृतसर से खेमकरण के रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण तेजी से किया जा रहा है। पुरानी रेलवे लाइन को उखाड़ कर नई पटरी बिछाने का कार्य घरियाला स्टेशन तक मुकम्मल हो चुका है। इसके बाद अब खेमकरण तक के बाकी 17 किलोमीटर के ट्रैक का नवीनीकरण डेढ़ माह में मुकम्मल करने का लक्ष्य है। इसी तरह गोइंदवाल साहिब, ब्यास, तरनतारन, भगतांवाला रेलवे स्टेशन का विद्युतीकरण किया जा रहा है। यह कार्य अक्तूबर माह तक मुकम्मल करने का लक्ष्य रखा गया है। सूत्रों की मानें तो 60 किलोमीटर की स्पीड पर चलने वाली गाड़ी जल्द ही स्पीड पकड़ लेगी। साथ ही अमृतसर से बारास्ता तरनतारन, ब्यास के माध्यम से महानगरों को ट्रेनों चलाने का रास्ता साफ हो जाएगा। रेलवे विभाग द्वारा तरनतारन के स्टेशन का सुंदरीकरण शुरू कर दिया गया है। सबसे पहले पुराने शौचालयों की हालत बदली जा रही है। मुसाफिरों को पीने वाले पानी व फर्नीचर की कोई दिक्कत नहीं रहेगी। रेलवे दे रहा है मुसाफिरों को बेहतर सेवाएं : रविशेर स्टेशन मास्टर रविशेर सिंह क ा कहना है कि स्टेशनों का विद्युतीकरण रेलवे का बड़ा प्रोजेक्ट है। स्टेशनों पर बिजली यंत्र लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है। इस कार्य के मुकम्मल होने के बाद रेल सेवा बेहतर होना लाजमी है। अमृतसर से खेमकरण तक के सारे रेलवे ट्रैक का नवीनीकरण कार्य चल रहा है। रविशेर सिंह कहते हैं कि विभाग द्वारा मुसाफिरों को बेहतर सेवाएं देने के लिए कसर नहीं छोड़ी जा रही। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर रजिस्ट्रेशन से भी मुसाफिरों को लाभ मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी