जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशा तस्कर भत्तू को किया गिरफ्तार

। कस्बा सराय अमानत खां के रहने वाले नशा तस्कर गुरप्रताप सिंह भत्तू को जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 04:44 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 04:44 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशा 
तस्कर भत्तू को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने नशा तस्कर भत्तू को किया गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कस्बा सराय अमानत खां के रहने वाले नशा तस्कर गुरप्रताप सिंह भत्तू को जम्मू-कश्मीर की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इससे पहले आरोपित का परिवार पुलिस कर्मियों से उलझ गया। इसका फायदा उठाते हुए आरोपित ने भागने का प्रयास किया। स्थानीय पुलिस ने थाना प्रभारी की अगुआई में उसे पकड़ लिया और जम्मू-कश्मीर पुलिस के हवाले कर दिया।

डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि नशा तस्कर गुरप्रताप सिंह भत्तू के खिलाफ जम्मू-कश्मीर पुलिस ने थाना अरनिया, रणबीर सिंह पुरा में इरादन हत्या व अवैध असलहा रखने के आरोप में 20 सितंबर को केस दर्ज किया था। भत्तू के खिलाफ स्थानीय पुलिस ने भी कई केस दर्ज किए हुए हैं। शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर से पुलिस पार्टी उसे गिरफ्तार करने के लिए पहुंची। इस दौरान भत्तू की पत्नी लखबीर कौर, बेटी कर्मजीत कौर और भतीजी निर्मल कौर पुलिस के साथ उलझ गई और ड्यूटी में बाधा डाली। थाना सराय अमानत खां के प्रभारी बलविंदर सिंह ने गुरप्रताप सिंह भत्तू को काबू कर जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी