साथ खड़ा हूं, चुनाव के लिए डट जाएं : डा. वेरका

जिस तरह विधानसभा चुनाव में डा. धर्मबीर अग्निहोत्री व लोकसभा में जसबीर सिंह डिंपा ने जीत दर्ज करवाई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Jan 2021 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 09 Jan 2021 06:25 PM (IST)
साथ खड़ा हूं, चुनाव के लिए डट जाएं : डा. वेरका
साथ खड़ा हूं, चुनाव के लिए डट जाएं : डा. वेरका

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : जिस तरह विधानसभा चुनाव में डा. धर्मबीर अग्निहोत्री व लोकसभा में जसबीर सिंह डिंपा ने जीत दर्ज करवाई, उसी तरह की जीत नगर कौंसिल तरनतारन के चुनाव में करवाते हुए गुरुनगरी की सभी 25 सीटों पर जीत का परचम फहराया जाएगा। यह कहना है नगर कौंसिल चुनाव आब्जर्वर डा. राज कुमार वेरका का।

उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक वर्कर के साथ ख्रड़े हैं। किसी भी अधिकारी की ऐसी मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी, जो कांग्रेस को कमजोर करने वाली हो। कैंपस आफिस में नगर कौंसिल चुनाव के मद्देनजर पहली बैठक करते हुए वर्करों को आश्वासन दिलाते हुए उन्होंने कहा कि राज्य के बाकी शहरों के साथ ही तरनतारन में चुनाव होंगे। इन चुनावों में न तो भाजपा और न ही शिअद को वोट मिलने हैं। रही बात आम आदमी पार्टी की तो उसका कोई वजूद ही नहीं है। डा. वेरका ने कहा कि वर्करों के साथ खड़े हैं। विधायक डा. अग्निहोत्री ने कहा कि नगर कौंसिल के चुनाव आने वाली विधानसभा का सेमिफाइनल है। इसमें शानदार जीत यकीनी बनाई जाएगी। पार्टी को समर्पित व जीतने वालों को ही टिकटें मिलेंगी। डा. वेरका का धन्यवाद करते डा. संदीप अग्निहोत्री ने कहा कि पार्टी हित पर पहरा देते हुए वर्करों की मेहनत को इतना फल मिलेगा कि शहर की सभी 25 सीटों पर जीत होगी।

इस मौके महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनीता वर्मा, सोनू दोदे, नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन हरजिंदर सिंह ढिल्लों, कश्मीर सिंह सिद्धू, अवतार सिंह तनेजा, मंजीत सिंह ढिल्लों, परमजीत सिंह मल्ली, यशपाल शर्मा, डा. एसएस लौहका, मंगल दास मुनीम, एडवोकेट अमन सूद, गुरदीप सिंह पाहवा, रितिक अरोड़ा, मनोज अग्निहोत्री, खजान सिंह शाहाबपुरा, अश्वनी कुक्कू, अश्वनी सूद, रमन गुप्ता, तरसेम शर्मा, शाम सिंह मुरादपुरा, राजेश सिंह रिकू, सिमरजीत सिंह लक्की भुल्लर, शक्ति शर्मा, लखविंदर सिंह पागल ने संबोधन किया। डीसी भी आए स्वागत करने

कैंपस आफिस पहुंचने पर डा. राज कुमार वेरका का स्वागत करने लिए डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी भी पहुंचे। वह कुछ समय तक मंच पर बैठे। इसके बाद वह वापस लौट गए। इससे पहले उन्होंने नगर कौंसिल चुनाव को लेकर प्रशासन की चल रही तैयारी को लेकर विधायक डा. वेरका, डा. अग्निहोत्री के साथ चर्चा की।

chat bot
आपका साथी