दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लंडा के खिलाफ पुलिस ने जारी की एलओसी

27 मई को पट्टी शहर के नदोहर चौक में अमनदीप सिंह उर्फ फौजी व प्रभदीप सिंह उर्फ पूर्ण की हत्या करने वाले गैंगस्टर प्रीत सेखों अंबरसरिया ने अपने साथी समेत गांव तलवंडी मोहर सिंह निवासी राजविदर सिंह राज के घर में पनाह ली थी। उधर दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के खिलाफ कार्रवाई करते पुलिस ने लुक आउट सर्कल (एलओसी) जारी कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Jun 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 05:58 AM (IST)
दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लंडा के खिलाफ पुलिस ने जारी की एलओसी
दोहरे हत्याकांड के मास्टरमाइंड गैंगस्टर लंडा के खिलाफ पुलिस ने जारी की एलओसी

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : 27 मई को पट्टी शहर के नदोहर चौक में अमनदीप सिंह उर्फ फौजी व प्रभदीप सिंह उर्फ पूर्ण की हत्या करने वाले गैंगस्टर प्रीत सेखों अंबरसरिया ने अपने साथी समेत गांव तलवंडी मोहर सिंह निवासी राजविदर सिंह राज के घर में पनाह ली थी। उधर, दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा के खिलाफ कार्रवाई करते पुलिस ने लुक आउट सर्कल (एलओसी) जारी कर दी है।

इस हत्याकांड में गैंगस्टर प्रीत सेखों व उसके साथी को विभिन्न प्रकार की जानकारी मुहैया करवाने वाले माझा ट्रक यूनियन के उपाध्यक्ष मलकीत सिंह उर्फ लड्डू निवासी बाबा जीवन सिंह बस्ती पट्टी को 31 मई को स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआइटी) द्वारा गिरफ्तार किया गया था। चार दिन के रिमांड पर आरोपित लड्डू ने पूछताछ में बताया कि गैंगस्टर प्रीत सेखों व उसके साथी ने अमनदीप सिंह उर्फ फौजी, प्रभदीप सिंह उर्फ पूर्ण की गोलियां मारकर हत्या की। जबकि शमशेर सिंह शेरा को गंभीर घायल किया। इस वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपितों ने लड्डू की मदद से गांव तलवंडी मोहर सिंह निवासी राजविदर सिंह उर्फ राज के घर पनाह ली थी। गैंगस्टर प्रीत सेखों ने अपना 9 एमएम का पिस्टल राजू को सौंप दिया था, जो पुलिस ने बरामद कर लिया है। एसआइटी के सदस्य डीएसपी कमलजीत सिंह औलख, गुरबाज सिंह व सीआइए स्टाफ पट्टी के इंचार्ज बलविदर सिंह ने वीरवार को आरोपित राज को हत्या आरोपितों को पनाह देने के जुर्म में गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया। अदालत द्वारा आरोपित का एक दिन का पुलिस रिमांड दिया गया है। गौर हो कि दोहरे हत्याकांड के मास्टर माइंड गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ लंडा निवासी हरिके मौजूदा समय कनाडा में रह रहा है। उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लुक आउट सर्कल (एलओसी)जारी की है। इंटरपोल की लेंगे मदद

एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा को भारत लाने के लिए इंटरपोल की मदद ली जाएगी। इस बाबत रेड कार्नर नोटिस जारी करवाने के लिए भारत सरकार को लिखा गया है। सत्तारूढ़ पार्टी का समर्थक है राज

राजविंदर सिंह रारू सत्तारूढ़ पार्टी काग्रेस का समर्थक है। गाव तलवंडी मोहर सिंह में सरपंच अनुसूचित जाति से संबंधित है। जबकि राज ही सरपंच की जिम्मेदारी निभाता है। पूछताछ में यह भी सामने आया है की लखबीर सिंह लड्डू और परमजीत सिंह पम्मा वर्ष 2019 में थाइलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया में एक माह के टूर पर एक साथ गए थे। जहा पर कनाडा से गैंगस्टर लखबीर सिंह उर्फ़ लंडा भी पहुंच गया था। इन तीनों ने एक साथ रहते क्या-क्या प्लान बनाया, इस बाबत अभी जाच जारी है।

chat bot
आपका साथी