वार्षिक जागरण में उमड़े भक्त

मोहल्ला सचखंड रोड में वार्षिक जागरण करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Sep 2019 05:35 PM (IST) Updated:Sun, 01 Sep 2019 05:35 PM (IST)
वार्षिक जागरण में उमड़े भक्त
वार्षिक जागरण में उमड़े भक्त

संवाद सहयोगी, तरनतारन : मोहल्ला सचखंड रोड में वार्षिक जागरण करवाया। सरबत के भले लिए करवाए गए जागरण मौके रात भर लंगर भंडारे का आयोजन किया। मुख्य मेहमान के तौर पर विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री, कश्मीर सिंह सिद्धू पहुंचे। उन्हें जागरण प्रबंधक कमेटी के सदस्य जसपाल पाली ने सम्मानित किया। इस मौके मंजीत कुंडी, एनएसयूआई नेता रितिक अरोड़ा, संजीव कुंदरा, सूशांत अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री, प्रदीप शर्मा, रमन कुमार कलसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी