बिजली एक्ट-2020 के विरोध में किया प्रदर्शन

किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के जोन बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब जी के नेताओं ने बिजली एक्ट-2020 को लागू करने के विरोध में पावरकॉम कार्यालय के समक्ष धरना लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:15 AM (IST)
बिजली एक्ट-2020 के विरोध में किया प्रदर्शन
बिजली एक्ट-2020 के विरोध में किया प्रदर्शन

संवाद सूत्र, झब्बाल : किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के जोन बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब जी के नेताओं ने बिजली एक्ट-2020 को लागू करने के विरोध में पावरकॉम कार्यालय के समक्ष धरना लगाया।

इस मौके जोन अध्यक्ष धन्ना सिंह लालूघुमण, सचिव जरनैल सिंह नूरदी, प्रैस सचिव बलजीत सिंह बघेल सिंह वाला ने कहा कि केंद्र सरकार बिजली एक्ट-2020 को लागू करके पावरकॉम का वजूद खत्म करके उसे निजी कंपनियों के हवाले करने की तैयारी कर रही है। इसके अलावा किसानों को ट्यूबवेल के बिल लगाने की योजना बना रही है और मजदूरों को जो 200 यूनिट माफ किए थे, वह सब्सिडी भी बंद करवाई जा रही है। इस मौके पर कुलविंदर सिंह, कश्मीर सिंह, हरपाल सिंह, बलविंदर सिंह, सुलखण सिंह, हरजीत सिंह, सरवन सिंह, हरदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी