पोषण अभियान की सफलता के लिए डीसी ने की बैठक

सभ्रवाल ने वर्ष 2019-20 के दौरान पोषन अभियान के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 04:22 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 04:22 PM (IST)
पोषण अभियान की सफलता के लिए डीसी ने की बैठक
पोषण अभियान की सफलता के लिए डीसी ने की बैठक

जागरण संवाददाता, तरनतारन: सामाजिक सुरक्षा और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जारी आदेशों का पालन करने के लिए पोषण अभियान के तहत वर्ष 2020-21 के लिए अभिसरण कार्य योजना तैयार की जानी है। इसके लिए शनिवार को डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने अधिकारियों से बैठक की।

सभ्रवाल ने वर्ष 2019-20 के दौरान पोषन अभियान के तहत विभिन्न विभागों की समीक्षा की। साथ ही वर्ष 2020-21 के लिए बुनियादी ढाचे, सेवा वितरण और हस्तक्षेप, आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन और व्यवहार परिवर्तन और संचार में सुधार के लिए पोषण अभियान के तहत कुपोषण को खत्म करने के लिए आवश्यक कार्य योजना तैयार करने को कहा। यहां एडीसी (जनरल) जगविंदरजीत सिंह, एडीसी (विकास) परमजीत कौर, सिविल सर्जन डा. अनूप कुमार, जिला प्रोग्राम अफसर मनजिंदर सिंह, वाटर सप्लाई विभाग के एक्सईएन रजत गोपाल, जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी जसजीत कौर और उप जिला शिक्षा अधिकारी परमजीत सिंह गिल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी