डीसी ने एलिमेंट्री और सेकेंडरी शिक्षा संबंधी अधिकारियों से की बैठक

शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक करते हुए डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने कहा कि बोर्ड के घोषित नतीजे बताते हैं कि शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 05:33 PM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 05:33 PM (IST)
डीसी ने एलिमेंट्री और सेकेंडरी शिक्षा संबंधी अधिकारियों से की बैठक
डीसी ने एलिमेंट्री और सेकेंडरी शिक्षा संबंधी अधिकारियों से की बैठक

संस, तरनतारन : शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बैठक करते हुए डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने कहा कि बोर्ड के घोषित नतीजे बताते हैं कि शिक्षकों की मेहनत रंग ला रही है। नकल पर नकेल कसने के साथ सरकारी स्कूलों की दशा को भी बदला जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन खोलने की प्रोपजल तैयार की जा रही है, जिसमें गरीब परिवारों के बेघर, जरूरतमंद बच्चे और लोगों को काम और रहने आदि की सुविधाओं का प्रबंध होगा। उन्होंने शिक्षा शाखा चिल्ड्रन विद स्पेशल नीड्स बाबत शिक्षा विभाग की ओर से दी जा रही सुविधाओं बाबत पोस्टर भी जारी किया गया। बैठक के मौके डिप्टी डीईओ (सेकेंडरी) परमजीत सिंह गिल, स्पेशल एजुकेटर अनुज चौधरी, नवनीत कौर, हरप्रीत सिंह और मालती गुप्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी