रिक्शा माइक से डेंगू व मलेरिया के खिलाफ किया जा रहा जागरूक

बरसात के मौसम के सेहत विभाग ने जिले भर में डेंगू मलेरिया आदि बीमारियों के खिलाफ किया जा रहा जागरूक।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Sep 2021 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 24 Sep 2021 07:12 PM (IST)
रिक्शा माइक से डेंगू व मलेरिया के खिलाफ किया जा रहा जागरूक
रिक्शा माइक से डेंगू व मलेरिया के खिलाफ किया जा रहा जागरूक

संवाद सहयोगी, तरनतारन : बरसात के मौसम के सेहत विभाग ने जिले भर में डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है। इस बारे में शुक्रवार को सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने डेंगू रिक्शा माईकिग को हरि झंडी देकर शहर के उन क्षेत्रों में रिक्शा रवाना किया गया, जहां डेंगू के अधिक मरीज हैं।

डा. मेहता ने बताया कि सेहत विभाग की एंटीलारवा ब्रांच ने सभी दफ्तरों में कूलर, फ्रिज आदि चेक किए जा रहे है। इसके साथ ही एंटी लारवा दवाई का स्प्रे व डेंगू पाजिटिव केसों की सूची एकत्रित करके घरों में डेंगू लारवा चेक किया करने के साथ ही लोगों को इसके खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सेहत विभाग द्वारा समय-समय पर डेंगू को लेकर आम लोगों को जागरूक करने लिए कैंप लगाए जा रहे है। डेंगू से बचने लिए सबसे ज्यादा जरूरी है कि मच्छर की पैदावार को रोका जाए। क्योंकि इलाज से ज्यादा परहेज करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फालतू सामान को छत पर फेंकने की बजाय उसे नष्ट किया जाए या उसे हटा दिया जाए। डा. रोहित मेहता ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति पूरी बाजू वाले कपड़े पहने, मच्छर भगाने वाली क्रीम आदि का प्रयोग करके भी हम डेंगू से बच सकते हैं। डेंगू एक बुखार है, जोकि एडीज एजिप्टी नाम के मच्छर के काटने से पैदा होता है। जिसके लक्षण तेज सिर दर्द, तेज बुखार, मास पेशियों व जोड़ों का दर्द, आंखों के पिछले हिस्सों में दर्द, उलटियां आना, नाक, मुंह व मसूड़ों में रक्त बहना आदि है। डेंगू बुखार के लक्ष्ण महसूस होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल से फ्री चेकअप व इलाज करवाएं।

इस मौके पर सहायक सिविल सर्जन डा. कंवलजीत सिंह, जिला परिवार भलाई अधिकारी डा. देस राज, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. वरिदरपाल कौर, जिला मलेरिया अधिकारी डा. नेहा, डा. सुधीर, कमल बलराज, एसआइ गुरबख्श सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी