चाइनीज डोर में फंसा टेंपों, पोल से टकराया, दिन-रात बिजली बंद

डै्रगन डोर से एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ परंतु एक टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही इलाके में रात और दिन बिजली सेवा प्रभावित रही। पावरकॉम कार्यलय के सामने रात को चाइनीज डोर का जाल बिछा हुआ था। रात करीब 7:30 बजे एक टेंपो यहां से गुजर रहा था जो चाइना डोर की चपेट में आकर बेकाबू होकर बिजली के पोल से जा टकराया। हादसे के कारण श्री गुरु तेग बहादुर नगर, दीप एवेन्यू, बाबा जीवन सिंह नगर, फतेहचक्क कॉलोनी व न्यू दीप एवेन्यू की बिजली सेवा ठप हो गई। सुबह 8:30 बजे बिजली की सेवा आरजी तौर पर चलाई तो दोबारा चाइनीज डोर की वजह से स्पार्क हुआ। जिसके कारण बिजली सेवा फिर ठप हो गई। जो दोपहर डेढ़ बजे चालू की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 08:01 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jan 2019 08:01 PM (IST)
चाइनीज डोर में फंसा टेंपों, पोल से टकराया, दिन-रात बिजली बंद
चाइनीज डोर में फंसा टेंपों, पोल से टकराया, दिन-रात बिजली बंद

संसू, तरनतारन : डै्रगन डोर से एक ऐसा हादसा हुआ जिसमें कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ परंतु एक टेंपो क्षतिग्रस्त हो गया। साथ ही इलाके में रात और दिन बिजली सेवा प्रभावित रही। पावरकॉम कार्यलय के सामने रात को चाइनीज डोर का जाल बिछा हुआ था। रात करीब 7:30 बजे एक टेंपो यहां से गुजर रहा था जो चाइना डोर की चपेट में आकर बेकाबू होकर बिजली के पोल से जा टकराया। हादसे के कारण श्री गुरु तेग बहादुर नगर, दीप एवेन्यू, बाबा जीवन सिंह नगर, फतेहचक्क कॉलोनी व न्यू दीप एवेन्यू की बिजली सेवा ठप हो गई। सुबह 8:30 बजे बिजली की सेवा आरजी तौर पर चलाई तो दोबारा चाइनीज डोर की वजह से स्पार्क हुआ। जिसके कारण बिजली सेवा फिर ठप हो गई। जो दोपहर डेढ़ बजे चालू की गई।

chat bot
आपका साथी