कुर्की की जमीन की रजिस्ट्री करवाने के आरोप में तीन नामजत

अदालत द्वारा कुर्की की गई आधा ऐकड़ जमीन की रजिस्ट्री किसी ओर के नाम पर करवाने के आरोप में पुलिस थाना राजासांसी द्वारा दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Jul 2020 11:33 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:07 AM (IST)
कुर्की की जमीन की रजिस्ट्री करवाने के आरोप में तीन नामजत
कुर्की की जमीन की रजिस्ट्री करवाने के आरोप में तीन नामजत

संवाद सहयोगी, अजनाला : अदालत द्वारा कुर्की की गई आधा ऐकड़ जमीन की रजिस्ट्री किसी ओर के नाम पर करवाने के आरोप में पुलिस थाना राजासांसी द्वारा दो महिलाओं सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया हैं। गांव ओठीयां निवासी गुरमेज सिह ने पुलिस जिला देहाती के उच्चधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि उन्होंने गांव के ही रहने वाले माहबीर सिंह से आधा ऐकड़ जमीन खरीदी थी, जिस वक्त उसके साथ उसकी पत्नी सुखवंत कौर व एक अन्य महिला गुरशरणजीत सिंह भी मौजूद थे, लेकिन उन्हें बाद में पता चला कि उपरोक्त तीनों लोगों ने धोखे से अदालत द्वारा कुर्की की गई जमीन की रजिस्ट्री ही उनके नाम पर कर दी है। थाना राजासांसी के एएसआइ विजय कुमार ने कहा कि इस संबंधी उपरोक्त तीनों लोगों के खिलाफ साजिश रचने व धोखाधड़ी करने के आरोप में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी